scriptजैड डिस्ट्रीब्यूटरी कलस्टर के 126 कृषकों को अनुदान पर रोटावेटर दिए | Rotavators given on grant to 126 farmers of Zed Distribution clusters | Patrika News

जैड डिस्ट्रीब्यूटरी कलस्टर के 126 कृषकों को अनुदान पर रोटावेटर दिए

locationश्री गंगानगरPublished: Jun 22, 2020 10:01:11 pm

Submitted by:

Krishan chauhan

-कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने हरीझंडी दिखाकर रोटावेटर को रवाना किए

जैड डिस्ट्रीब्यूटरी कलस्टर के 126 कृषकों को अनुदान पर रोटावेटर दिए

जैड डिस्ट्रीब्यूटरी कलस्टर के 126 कृषकों को अनुदान पर रोटावेटर दिए

जैड डिस्ट्रीब्यूटरी कलस्टर के 126 कृषकों को अनुदान पर रोटावेटर दिए

-कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने हरीझंडी दिखाकर रोटावेटर को रवाना किए

श्रीगंगानगर. जिला के प्रभारी व शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को राजस्थान कृषि प्रतिस्र्धात्मक परियोजना (आरएसीपी) के तहत जैड डिस्ट्रीब्यूटरी कलस्टर श्रीगंगानगर में 126 कृषकों को हरी झंडी दिखाकर रोटावेटर कृषि यंत्र 75 प्रतिशत अनुदान पर वितरित किए गए। इस मौके पर विधायक राजकुमार गौड़, सादुलशहर विधायक जगदीश जांगिड़, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते व उप निदेशक (कृषि-विस्तार) जीआर मटोरिया सहित उद्यान विभाग सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारी शामिल हुए। मटोरिया ने बताया कि वर्ष 2020-21 में 74 किसानों को सात फीट चौड़ाई और 51 किसानों को छह फीट चौड़ाई के रोटावेटर का वितरण किया है। रोटावेटर पर किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान 56.796 लाख रुपए की राशि दी गई है।
टिड्डी नियंत्रण फोल्डर का विमोचन–कृषि विभाग ने टिड्डी के बारे में तकनीकी जानकारी एवं नियंत्रण के उपाय आदि के लिए एक फोल्डर का शिक्षामंत्री के हाथों विमोचन करवाया गया है। इस फोल्डर को जिले भर के 50 हजार से अधिक किसानों को वितरित कर टिड्डी के प्रति जागरूक किया जाना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो