script.24 घंटे बाद मिलने लगी कोरोना संक्रमण की आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट | RTPCR investigation report of corona infection started to be found 24 | Patrika News

.24 घंटे बाद मिलने लगी कोरोना संक्रमण की आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट

locationश्री गंगानगरPublished: Apr 29, 2021 11:50:04 am

Submitted by:

Krishan chauhan

राहत की खबर..राजकीय जिला चिकित्सालय की कोरोना लैब में अब नहीं रहेंगी कोरोना सैंपलों की पैंडिग

.24 घंटे बाद मिलने लगी कोरोना संक्रमण की आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट

.24 घंटे बाद मिलने लगी कोरोना संक्रमण की आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट

राहत की खबर…24 घंटे बाद मिलने लगी कोरोना संक्रमण की आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट
-राजकीय जिला चिकित्सालय की कोरोना लैब में अब नहीं रहेंगी कोरोना सैंपलों पैंडिग
श्रीगंगानगर.कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की वजह से रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस कारण राजकीय जिला चिकित्सालय की कोरोना लैब में अतिरिक्त वर्क लोढ़ बढ़ गया था। अब कोरोना संक्रमण की लैब में कोरोना संक्रमण की आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट 24 घंटे बाद ही मिलने लगी है। इस कारण कोरोना पॉजिटिव रोगियों के उपचार में राहत मिलेगी। बुधवार रात्रि दस बजे तक करीब एक हजार सैंपल जमा हुए हैं। इनकी जांच रिपोर्ट गुरुवार दोपहर बाद मिल जाएंगी। कोरोना लैब में सैंपलों की जांच का कार्य 24 घंटे चल रहा है। उल्लेखनीय है कि पहले चार-पांच दिन बाद कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट मिल रही थी। इस कारण रोगी को बहुत ज्यादा दिक्कत आ रही थी।
यूं हुआ सुधार
कोरोना लैब में ऑटोमेटेड आरएनए एक्सट्रेक्शन की 18 हजार किट्स आ गई। पहले लैब में 12 एलटी थे। इनमें दो एलटी कोरोना पॉजिटिव आ गए। और पीछे दस एलटी ही रह गए। अब सीएमएचओ ने पांच एलटी ओर लगा दिए हैं। इस कारण लैब में अब दो कोरोना पॉजिटिव एलटी को छोडकऱ 15 एलटी कार्य कर रहे हैं। लैब में अब दो डॉक्टर है और बुधवार को एक आरए को ओर लगा दिया गया है। इस कारण कोरोना लैब में कोरोना रोगियों की जांच रिपोर्ट में तेजी आई है।

714 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई
श्रीगंगानगर जिला चिकित्सालय से पीबीएम बीकानेर चिकित्सालय में 2500 सैंपले भेज गए थे। इनमें अभी तक 714 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ चुकी और गुरुवार को शेष नमूनों की जांच रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है। पीएमओ चौहान ने बताया कि चिकित्सालय प्रबंधन बीकानेर लैब के संपर्क में हैं और यह रिपोर्ट भी जल्दी मिल जाएंगी।
——
जिला चिकित्सालय की कोरोना संक्रमण की लैब में अब कोई सैंपल पैंडिंग नहीं रहेगा। अब रोगियों को 24 घंटे बाद कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट मिल जाएंगी। बुधवार रात्रि दस बजे तक करीब एक हजार से आधिक सैंपल जमा हुए थे। इनकी जांच रिपोर्ट गुरुवार दोपहर बाद तक मिल जाएंगी।

डॉ.बलदेव सिंह चौहान,पीएमओ,जिला चिकित्सालय,श्रीगंगानगर।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो