जयपुर

ट्रेन के सामने आया पशु इंजन के आगे फंसा.. दो रेलगाड़ियां हुई प्रभावित, यात्रियों को हुई परेशानी

गाड़ी करीब सवा घण्टे तक घटना स्थल पर ही खड़ी रही। इंजन की मरम्मत के बाद सादुलशहर के लिए रवाना हुई।

जयपुरMay 04, 2019 / 12:27 am

abdul bari

ट्रेन के सामने आया पशु इंजन के आगे फंसा.. दो रेलगाड़ियां हुई प्रभावित, यात्रियों को हुई परेशानी

सादुलशहर/श्रीगंगानगर.
साधारण सवारी गाड़ी के आगे पशु आ जाने से शुक्रवार को दो रेलगाडिय़ां प्रभावित हुईं। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्राप्त विवरण के अनुसार श्रीगंगानगर से सादुलपुर के लिए प्रात: 5 बजे चलने वाली साधारण सवारी गाड़ी के आगे श्रीगंगानगर-सादुलशहर रेलखण्ड पर फतेहसिंहवाला रेलवे स्टेशन (बुधरवाली) के पास इंजन के आगे अचानक एक पशु आ गया और इंजन के आगे लगे काऊ केचर में बुरी तरह से फंस गया। जिससे काऊ केचर क्षतिग्रस्त हो गया व रेल इंजन जाम हो गया।
इस कारण यह गाड़ी करीब सवा घण्टे तक घटना स्थल पर ही खड़ी रही। इंजन की मरम्मत के बाद यह रेलगाड़ी प्रात: 6.34 बजे सादुलशहर के लिए रवाना हुई। इस दौरान तिलक ब्रिज-श्रीगंगानगर फास्ट पैसेन्जर गाड़ी जो अपने निर्धारित समय पर प्रात: करीब 5.30 बजे सादुलशहर पहुंच गई थी, यह गाड़ी भी करीब सवा घण्टे तक सादुलशहर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। श्रीगंगानगर-सादुलपुर जाने वाली गाड़ी से सादुलशहर से सूरतगढ़, बीकानेर, बाड़मेर आदि स्थानों पर जाने वाले यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा, क्योंकि हनुमानगढ़ से बीकानेर-बाड़मेर जाने वाली गाड़ी इन्हें नहीं मिल पाई। जिस कारण यात्रियों ने अपना रूट बदलते हुए श्रीगंगानगर से सरायरोहिला-बीकानेर से जाना पड़ा तथा नियत स्टेशन पर समय पर नहीं पहुंचने का मलाल भी यात्रियों को रहा।
 

Home / Jaipur / ट्रेन के सामने आया पशु इंजन के आगे फंसा.. दो रेलगाड़ियां हुई प्रभावित, यात्रियों को हुई परेशानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.