scriptडीडीओ के फेर में अटका शिक्षकों का वेतन | salary pending of teachers of government school | Patrika News

डीडीओ के फेर में अटका शिक्षकों का वेतन

locationश्री गंगानगरPublished: Jun 24, 2018 08:34:48 pm

Submitted by:

vikas meel

-गांव गुद्धूवाला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का मामला

demo pic

demo pic

-गांव गुद्धूवाला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का मामला

श्रीगंगानगर.

जिले के गांव 37 जीजी गुद्धूवाला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों का मई माह का वेतन डीडीओ पावर यानी आहरण एवं वितरण अधिकार के फेर में अटका हुआ है। यहां प्राचार्य का स्थानांतरण हो गया लेकिन स्थानांतरित प्राचार्य ने नए पदभार ग्रहण करने वाले प्राचार्य को आहरण एवं वितरण अधिकार नहीं दिए हैं।

हद हो गई सिस्टम की, अब तो संभल जाओ

स्थानांतरित प्राचार्य डीडीओ पावर नए प्राचार्य को नहीं देने के पीछे स्वास्थ्य संबंधी कारण बता रहे हैं जबकि नए प्राचार्य रमेश शर्मा का कहना है कि उन्हें आहरण एवं वितरण अधिकार मिले ही नहीं हैं। वहीं शिक्षकों का कहना है कि वेतन नहीं मिलना उनके लिए परेशानी बना हुआ है।

गार्ड का फोन नंबर नहीं रखने पर ‘ट्रेन कैप्टन’ को चेतावनी

नहीं दे पाया डीडीओ पावर

मेरा पिछले दिनों 37 जीजी से अन्यत्र स्थानांतरण हो गया है। मैं स्वास्थ्य कारणों से डीडीओ पावर नए प्राचार्य को नहीं दे पाया हूं। ऐसे में शिक्षकों का वेतन अटका हुआ है।
-राजेश मीणा, स्थानांतरित प्राचार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, 37 जीजी

तीन राज्यों की पुलिस, एक माह बीता और अंकित का सुराग नहीं

डीडीओ पावर मिले तो बने बात
हमारे स्कूल में शिक्षकों का वेतन अटका है। पूर्ववर्ती प्राचार्य ने मुझे अब तक आहरण एवं वितरण अधिकार नहीं दिए हैँ। ये अधिकार मिलने पर ही बात बनेगी।

-रमेश शर्मा, प्राचार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, 37 जीजी

बांधों में पानी की कम आवक का असर नहरों पर

करेंगे नियमानुसार कार्रवाई

अब तक मामला जानकारी में नहीं आया है। यदि शिक्षक शिकायत करते हैं तो नियमानुसार संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तथा डीडीओ पावर नए प्रचार्य को देने के लिए पाबंद किया जाएगा।
-अशोक वधवा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो