scriptसरपंच साढ़े चार हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार | sardarpura jeevan sarpanch bribe case | Patrika News

सरपंच साढ़े चार हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

locationश्री गंगानगरPublished: Jan 13, 2018 01:46:39 pm

– प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का चेक देने के एवज में मांगी थी यह रिश्वत

sardarpura jeevan sarpanch bribe case

sardarpura jeevan sarpanch bribe case

श्रीगंगानगर। ग्राम पंचायत सरदारपुरा जीवन सरपंच को साढ़े चार हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। सरपंच ने यह राशि प्रधानमंत्री आवास योजना में अनुदान राशि करीब डेढ़ लाख रुपए के चेक देने के एवज में ली थी। शनिवार को दोपहर करीब बारह बजे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की श्रीगंगानगर चौकी टीम ने एडिशन एसपी राजेन्द्र डिढारिया की अगुवाई में की। सरपंच रवीन्द्र कुमार ने रिश्वत लेने के लिए परिवादी चक जमीतसिंहवाला निवासी हरदीप सिंह पुत्र जीत सिंह के बाइक मरम्मत के वर्कशॉप पर लेने आया।
यह वर्कशॉप लालगढ़ जाटान में बालाजी हीरो होण्डा वर्कशॉप के नाम से है। शनिवार को जैसे ही इस सरपंच ने परिवादी हरदीप सिंह से रिश्वत की राशि साढ़े चार हजार रुपए लेकर अपनी पेंेट में डाली तो वहां एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। उसकी पेंट से रिश्वत की राशि बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है। एडशिनल एसपी डिढारिया ने बताया कि परिवादी हरदीप सिंह ने एसीबी में शिकायत की थी। इसमें बताया कि उसे पिता जीत सिंह के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना में तहत मकान बनाने के लिए चयन किया गया था।
इस चयन होने पर पंचायत समिति प्रशासन ने १ लाख ४७ हजार रुपए की राशि अनुदान देने के लिए स्वीकृति दी थी। प्रथम किस्त के रूप में तीस हजार रुपए उसके पिता के बैंक खाते में जमा भी हो गए। इस योजना में मकान का निर्माण भी शुरू हो गया लेकिन दूसरी किस्त आने से पहले ही उसके पिता की मृत्यु हो गई। एेसे में अनुदान राशि के लिए उसने सरपंच से संपर्क किया। सरपंच ने वारिस प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज बनने के बाद दूसरी और तीसरी किस्त मिलने की बात कही।
उसने सरपंच से पंचायत समिति से सभी दस्तावेज बनाने के लिए बात कर ली, उससे दो हजार रुपए रिश्वत के लिए भी लेकिन बाद में दस्तावेजों का सत्यापन करने के एवज में साढ़े चार हजार रुपए की मांग करने लगा। लेनदेन की बात होने पर उसने साढ़े चार हजार रुपए देना स्वीकार कर लिया। उसने यह शिकायत एसीबी से कर दी। शिकायत का सत्यापन होने पर शनिवार को रिश्वत की राशि लेने के लिए सरपंच खुद ही उसकी लालगढ़ जाटान स्थित वर्कशॉप दुकान पर पहुंच गया। वहां पहले से एसीबी टीम ने रिश्वत लेते ही काबू कर लिया।
नहीं लिया सबक
पिछले साल चूनावढ़ के सरपंच को भी एसीबी की टीम ने काबू किया था। उस सरपंच ने गांव के ही एक व्यक्ति से दस्तावेजों का सत्यापन करने के एवज मे खुद ही रिश्वत की मांग कर दी थी, अगले रोज जब परिवादी रिश्वत की राशि लेकर गया तो वहां एसीबी की टीम ने सरपंच को काबू कर लिया था। इस प्रकरण से अन्य सरपंचों ने सबक नहीं लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो