script18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल,अभिभावकों की मीटिंग कर ली सहमति | Schools will open from January 18, parents' meeting agreed | Patrika News

18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल,अभिभावकों की मीटिंग कर ली सहमति

locationश्री गंगानगरPublished: Jan 17, 2021 04:14:02 pm

Submitted by:

Krishan chauhan

कोरोना संक्रमण के दस माह बाद..-कक्षा नौ से 12 वीं तक के विद्यार्थी ही आएंगे स्कूल

18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल,अभिभावकों की मीटिंग कर ली सहमति

18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल,अभिभावकों की मीटिंग कर ली सहमति

कोरोना संक्रमण के दस माह बाद… 18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल,अभिभावकों की मीटिंग कर ली सहमति
-कक्षा नौ से 12 वीं तक के विद्यार्थी ही आएंगे स्कूल
श्रीगंगानगर.कोरोना संक्रमण की वजह से दस माह से स्कूल बंद थे और विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं हो रही थी। अब 18 जनवरी से सरकारी व निजी स्कूल खुल जाएंगे। इसके लिए संस्था प्रधानों को विभाग ने एक विस्तृत गाइड लाइन जारी कर इसकी पालना करवाने के लिए पाबंद किया है। स्कूल कक्षा नौ से 12वीं तक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक जिले के 993 स्कूल खुलेंगे। इनमें माध्यमिक कक्षाओं में 71,576 और माध्यमिक कक्षाओं में 58,854 विद्यार्थी शामिल है। स्कूल खुलने से पहले शनिवार को जिले भर के स्कूलों में विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ विद्यालय स्टाफ की मीटिंग की गई। इस अभिभावक मीटिंग में संस्था प्रधान व अन्य स्टाफ ने विद्यार्थियों के अभिभावकों से विद्यार्थियों को स्कूल भेजने की सहमति ली और कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन की पूरी जानकारी दी गई।
अंग्रेजी स्कूल में हुई मीटिंग
राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय श्रीगंगानगर की प्रधानाचार्य रिंपा तलवार ने बताया कि विद्यालय में विद्यार्थियों के अभिभावकों की मीटिंग कर 18 जनवरी से स्कूल खुलने पर विस्तृत चर्चा की गई। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अमरजीत सिंह लहर ने बताया कि शनिवार को जिले भर के स्कूलों में अभिभावकों की मीटिंग की गई है।
प्रार्थना सभा, खेल और उत्सव पर रहेगा प्रतिबंध
विभागीय एसओपी के तहत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को सबसे ज्यादा महत्व दिया गया है। इसलिए स्कूल में भीड़-भाड़ ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा। इस क्रम में एक जगह विद्यार्थियों इक_े ना हो इसके लिए प्रार्थना सभा, रैली, आयोजन, उत्सव और खेल आदि पर प्रतिबंधित रखा गया है।
स्कूलों में इन बिन्दुओं की पालना जरूरी
-बच्चों की उपस्थिति के लिए अभिभावक की सहमति जरूरी रहेगी। उन्हें बच्चों को स्कूल भेजने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा।
-स्कूल खुलने से पहले बैठक व्यवस्था बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। जिससे विद्यार्थी तय सीट पर ही बैठ सके।
-विद्यार्थियों के आगमन और प्रस्थान का समय अलग-अलग रखा जाएगा, ताकि आने और जाने के समय भीड़ नहीं हो।
-यथासंभव स्कूलों में एसी का उपयोग नहीं किया जाएगा। जरूरत पडऩे पर उसका तापमान 24 से 30 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच ही रखा जाएगा।
-कोई भी विद्यार्थी अपना पेन, नोटबुक व किताब दूसरों से साझा नहीं करेगा।
-विद्यार्थी अपने कक्ष में ही भोजन करेंगे और यथासंभव टिफिन और पानी की बोतल खुद लाएंगे।
-स्टाफ और विद्यार्थियों को मास्क लगाकर रहना होगा। मास्क बिना स्कूल में किसी का भी प्रवेश निषेध होगा।
-स्कूलों में हर समय अतिरिक्त मास्क, सोडियम हाईपोक्लोराईड घोल, सेनेटाइजर उपलब्ध रहेगा।
-स्कूलों को दी जाने वाली कंपोजिट ग्रांट में से 10त्न राशि स्वच्छता पर खर्च की जाएगा।
-स्कूल के फर्नीचर, उपकरण, स्टेशनरी, शौचालय, पानी की टंकियां को सेनेटाइज किया जाएगा।
-स्कूल वाहिनी को उपयोग से पहले और बाद सेनेटाइज करना होगा। स्कूल वाहिनी में प्रवेश या स्कूल में प्रवेश के समय थर्मल स्केनिंग भी होगी।
यह रहेगा स्कूलों का समय
कक्षा स्कूल आने का समय स्कूल छोडऩे का समय
10वीं व 12वीं प्रात: 9:30बजे दोपहर 3:30 बजे
9वीं व 11वीं प्रात: 10:00 बजे शाम 4:00 बजे
9वीं से 12वीं कक्षा तक स्कूल 18 जनवरी से पुन: शुरु किए जा रहें हैं। कोविड-19 संक्रमण के चलते स्कूल संचालन के लिए एसओपी की पालना के लिए अभिभावकों से शनिवार को मीटिंग की गई।
-हंसराज यादव,सीडीइओ, माध्यमिक शिक्षा श्रीगंगानगर।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो