श्री गंगानगर

सराफ कॉटेज में संचालित कोविड केयर सैंटर की जांच रिपोर्ट एसडीएम ने कलक्टर को सौंपी

-प्रशासन ने कहा कि पहले रिपोर्ट का परीक्षण करवा रहें है फिर आगे की कार्रवाई करेंगे

श्री गंगानगरJun 04, 2021 / 11:06 am

Krishan chauhan

सराफ कॉटेज में संचालित कोविड केयर सैंटर की जांच रिपोर्ट एसडीएम ने कलक्टर को सौंपी

सराफ कॉटेज में संचालित कोविड केयर सैंटर की जांच रिपोर्ट एसडीएम ने कलक्टर को सौंपी
-प्रशासन ने कहा कि पहले रिपोर्ट का परीक्षण करवा रहें है फिर आगे की कार्रवाई करेंगे

श्रीगंगानगर.राजकीय जिला चिकित्सालय में स्थित सराफ कॉटेज में संचालित कोविड केयर सैंटर की स्वीकृति वापस लेने के प्रकरण की जांच रिपोर्ट उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह रतनू ने गुरुवार शाम को जिला कलक्टर जाकिर हुसैन को सौंप दी है। करीब 50 पृष्ट की इस जांच रिपोर्ट में जांच अधिकारी ने हर पहलू को शामिल किया है। इसमें चिकित्सालय के पीएमओ,सीएमएचओ,तपोवन प्रन्यास अध्यक्ष,चिकित्सालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी,डिस्पेच कार्मिक व चिकित्सालय में जिला कलक्टर प्रतिनिधि एसीइओ आदि के बयान लिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि तपोवन प्रन्यास के अध्यक्ष ने जिला चिकित्सालय के पीएमओ पर राजनीतिक दबाव में आकर स्वीकृति वापस लेने का आरोप लगाते हुए इसकी जिला कलक्टर को शिकायत की थी। इस पर कलक्टर ने एसडीएम को जांच अधिकारी नियुक्त कर विस्तृत जांच कर रिपोर्ट पेश करने के लिए निर्देशित किया था। इस बीच पीएमओ का तर्क था कि कोविड केयर सैंटर में पर्याप्त डॉक्टर्स सहित अन्य व्यवस्थाएं नहीं थी। इस कारण चिकित्सालय प्रबंधन ने अधिग्रहण के आदेश वापस लिए थे।
एक मई को दी थी स्वीकृति
कोविड केयर सैंटर की पीएमओ ने एक मई को स्वीकृति जारी की थी और पांच मई को इसका शुभारंभ किया था और छह मई को सैंटर को पास अधिग्रहण करने के आदेश जारी कर दिए थे।
करवाया जा रहा परीक्षण

जिला चिकित्सालय के सराफ कॉटेज में कोविड केयर सैंटर प्रकरण की जांच रिपोर्ट एसडीएम से मिल चुकी है। इसका परीक्षण करवाया जा रहा है। इसके बाद इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भवानी सिंह पंवार,एडीएम प्रशासन,श्रीगंगानगर।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.