scriptनेशनल मीन्स मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा में 165 विद्यार्थियों का चयन | Selection of 165 students in the National Means Merit Scholarship Exa | Patrika News

नेशनल मीन्स मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा में 165 विद्यार्थियों का चयन

locationश्री गंगानगरPublished: May 13, 2019 08:07:24 pm

Submitted by:

Krishan chauhan

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/
 

Examination

नेशनल मीन्स मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा में 165 विद्यार्थियों का चयन

नेशनल मीन्स मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा में 165 विद्यार्थियों का चयन

-श्रीगंगानगर सहित राज्य के 5471 विद्यार्थी चयनित

– गांव रामसरा जाखड़ान का दलीप जिले में टॉपर

श्रीगंगानगर. मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय की ओर से नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएस ) में श्रीगंगानगर जिले के 165 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। कक्षा नौ से 12 के इन चयनित विद्यार्थियों को प्रतिमाह एक हजार रुपए की छात्रवृत्ति ऑनलाइन मिलेगी। राज्य में इस बार 5471 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इसके लिए 18 नवबर 2018 को परीक्षा हुई थी। इसमें 1678 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था लेकिन सात परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा में 1542 विद्यार्थी शामिल हुए थे। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामसरा जाखड़ान का छात्र देवीलाल जिलेभर में प्रथम रहा। हालांकि, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटों पर आवेदन ही नहीं मिलते। वहीं, राज्य स्तर पर जयपुर प्रथम स्थान पर है। जबकि हनुमानगढ़ जिला दूसरे नंबर पर रहा है।
इस परीक्षा में बैठने के लिए राजकीय विद्यालय के विद्यार्थी के कक्षा सात में 55 प्रतिशत या अधिक अंक होने चाहिए। वहीं, वार्षिक आय डेढ़ लाख रुपए से कम होनी चाहिए। इस परीक्षा में सूरतगढ़ क्षेत्र के विद्यार्थियों का रुझान ज्यादा नजर आया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ठेठार के पांच, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंगरासर के छह, रामसरा जाखड़ान के तीन विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
कितनी मिलती है छात्रवृत्ति- शिक्षा विभाग के अनुसार कक्षा नौ से 12 वीं तक राजकीय विद्यालय में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी का चयन होने पर प्रतिमाह एक हजार रुपए के हिसाब से चार साल में 48 हजार रुपए की विद्यार्थी को छात्रवृत्ति मिलेगी।
फैक्ट फाइल

वर्ष राज्य में चयन जिले में चयन

2015 4807 248

2016 4375 317

2017 5303 212

2018 5471 151

2019 5471 165

————

एनएमएमएस परीक्षा में इस साल गत वर्ष की तुलना में 14 विद्यार्थी अधिक चयनित हुए हैं। ग्रीष्मकालीन अवकाश से ही कक्षा आठ के विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी प्रांरभ करें तो जिले के कोटे से भी अधिक विद्यार्थी चयनित हो सकते हैं।
भूपेश शर्मा, सहसंयोजक, जिला समान परीक्षा योजना (माध्यमिक शिक्षा)श्रीगंगानगर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो