एकतरफ नहरबंदी के चलते छाया जल संकट, दूसरी तरफ विभाग बना लापरवाह
श्री गंगानगरPublished: May 02, 2023 11:51:29 pm
-दर्जनों लीकेज से व्यर्थ बहता जल, सडक़ें हो रही जख्मी


एकतरफ नहरबंदी के चलते छाया जल संकट, दूसरी तरफ विभाग बना लापरवाह
सादुलशहर. राज्य सरकार एक ओर पानी बचाओ आदि स्लोगनों के माध्यम से पानी की व्यर्थ बर्बादी पर रोक लगाने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है। दूसरी ओर सरकार का जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग नहरबंदी के चलते भी पानी की व्यर्थ बर्बादी पर आंखें मूंदे हुए है। नहरबंदी के कारण जल संकट छाया हुआ है व दूसरी ओर शहर में जगह-जगह पानी की पाईप लाइनों में लीकेज होने के कारण प्रतिदिन हजारों लीटर पानी की व्यर्थ बर्बादी हो रही है। शहर के जागरूक नागरिकों की ओर से इस सम्बंध में विभाग को समय-समय पर अवगत भी करवाया जा रहा है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। राज्य सरकार के पानी बचाओ का नारा सादुलशहर में दम तोड़ रहा है।