scriptश्रीआत्मवल्लभ जैन कॉलेज की टीम रही विजेता | Shri Atmavallabh Jain College team was the winner | Patrika News

श्रीआत्मवल्लभ जैन कॉलेज की टीम रही विजेता

locationश्री गंगानगरPublished: Sep 26, 2019 09:46:57 pm

Submitted by:

Krishan chauhan

https://bit.ly/2m0A1NZ
 

श्रीआत्मवल्लभ जैन कॉलेज की टीम रही विजेता

श्रीआत्मवल्लभ जैन कॉलेज की टीम रही विजेता

श्रीआत्मवल्लभ जैन कॉलेज की टीम रही विजेता

-गोदारा कॉलेज में 16 वीं अंतरमहाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता पत्रिका

श्रीगंगानगर.चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की 16 वीं अंतरमहाविद्यालय क्रिकेट(महिला) प्रतियोगिताओं के तीसरे और अंतिम दिन पहला सेमीफाईनल श्रीआत्मवल्लभ जैन कन्या कॉलेज श्रीगंगानगर और व्यापार मंडल कन्या कॉलेज हनुमानगढ़ के बीच खेला गया। श्रीआत्मवल्लभ जैन कन्या कॉलेज श्रीगंगानगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ऑवर में 3 विकेट खोकर 126 रन बनाए, जिसके जवाब में व्यापार मंडल कन्या महाविद्यालय की टीम 10 ऑवर में 5 विकेट पर 53 रन ही बना पाई। दूसरे सेमीफाईनल मैच में चौ बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय,श्रीगंगानगर की टीम नेपहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ऑवर में 6 विकेट पर 60 रन बनाए ,जिसके जवाब में सरस्वती कन्या महाविद्यालय,बींझबायला ने 7.1 ऑवर में 9 विकेट से जीत दर्ज की।फाइनल मुकाबला इनके बीच हुआ–फाइनल मुकाबला श्रीआत्मवल्लभ जैन कन्या कॉलेज श्रीगंगानगर की टीम और सरस्वती कन्या महाविद्यालय,बींझबायला के बीच हुआ। सरस्वती कन्या महाविद्यालय बींझबायला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ऑवर में 6 विकेट खोकर 68 रन बनाए जिसके जवाब में श्रीआत्मवल्लभ जैन कन्या कॉलेज ने 10.1 ऑवर में 2 विकेट खोकर 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस प्रतियोगिता में एम्पायर सुनील सिक्का,कृष्ण मिश्रा ,गंगाराम, बालकिशन,संदीप शर्मा और कुलदीप सिंह थे।अनुभव किया सांझा–समापन समारोह में अतिविशिष्ट अतिथि पावर लिफ्टिंग की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और महाविद्यालय की पूर्व छात्रा नाजू अरोड़ा थी,उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जिसमें प्रतिभा होती है वह अवश्य सफलता प्राप्त करता है। मुख्य अतिथि सुभाष गोदारा ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। विवि पर्यवेक्षक सुखजीत सिंह ने सफल आयोजन की प्रशंसा की। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डा. प्रदीप मोदी व आयोजन सचिव भीमसिंह सिसोदिया ने पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो