scriptबाजारों, मार्गों व गलियों में पसरा सन्नाटा, इक्का-दुक्का व्यक्ति को छोडकऱ सख्ती से हो रही लॉक डाउन की पालना | Silent silence in markets, streets and streets, citing strictly lock-d | Patrika News

बाजारों, मार्गों व गलियों में पसरा सन्नाटा, इक्का-दुक्का व्यक्ति को छोडकऱ सख्ती से हो रही लॉक डाउन की पालना

locationश्री गंगानगरPublished: Apr 03, 2020 12:00:15 am

Submitted by:

Raj Singh

– जगह-जगह पुलिस तैनात, कर रही आने वालों की जांच, कई वाहनों पर कार्रवाई

बाजारों, मार्गों व गलियों में पसरा सन्नाटा, इक्का-दुक्का व्यक्ति को छोडकऱ सख्ती से हो रही लॉक डाउन की पालना

बाजारों, मार्गों व गलियों में पसरा सन्नाटा, इक्का-दुक्का व्यक्ति को छोडकऱ सख्ती से हो रही लॉक डाउन की पालना

श्रीगंगानगर. कोरोना वायरस को लेकर शहर के मुख्य बाजारों, मार्गों व गलियों में सन्नाटा पसरा है। वहीं दवा, राशन आदि की दुकानों पर कोई इक्का-दुक्का व्यक्ति ही खरीददारी करता नजर आया। लॉक डाउन की पालना के लिए यहां शहर में पुलिस जाब्ता तैनात है। पुलिस अधिकारी गश्त कर रहे हैं।

शहर में सुबह से ही विभिन्न चौराहों, बाजारों, गलियों के मुहाने पर कोतवाली, जवाहरनगर, पुरानी आबादी, सदर थाना व ट्रेफिक पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया। जहां से आने-जाने वालों की पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। घरों से बिना वजह बाहर निकलकर आए लोगों को वापस भेज दिया गया। वहीं बिना अनुमति के चलने वाले वाहनों के खिलाफ चालान व सीज की कार्रवाई की गई।
पुलिस ने शहर में जगह-जगह नाके लगाए हुए हैं। जहां वाहनों लेकर आने वालों को वापस भेजा रहा है और बिना कागज व बिना अनुमति के वहां तक आने वालों के वाहनों पर कार्रवाई चल रही है। शहर में कोड़ा चौक, पदमपुर रोड, रविन्द्र पथ, गंगा सिंह चौक, स्टेशन रोड, लक्कड मंडी रोड, सुखाडिया सर्किल, शिव चौक, सूरतगए़ रोड, हनुमानगढ़ रोड सहित आसपास की गलियों व कॉलोनियों में सन्नाटा पसरा रहा।
शहर में कुछ ही राशन व दुकानों के आसपास के लोग देखे गए। वहीं शहर में जगह-जगह डिपो पर हो रहे राशन वितरण में भी लोग डिस्टेंस में देखे गए।


बस स्टैण्ड सूना, रेलवे स्टेशन पर लटका ताला
– लॉक डाउन के दौरान पिछले कई दिनों से बस व ट्रेनों के बंद होने के बाद से ही बस स्टैण्ड व रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर ताला लटका है। यहां नो तो वाहनों का शोर है और ना ही वाहनों के टायरों से उड़ती धूल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो