scriptश्रीगंगानगर के आस पास गांव का हाल | situation of sriganganagar villages | Patrika News

श्रीगंगानगर के आस पास गांव का हाल

locationश्री गंगानगरPublished: Aug 17, 2017 06:15:00 pm

आदर्श कॉलोनी में जब संवाददाता फोटो लेने गया तो एक औरत ने कहा वीर हम कई बार चीपते-चीपते बचे हैं।

villager in problem because of electricity wire

villager in problem because of electricity wire

ऊपर मौत की तार नीचे गरीब का मकान, मौत के साए में लेनी पड़ती है नींद 
मिर्जेवाला सांसद आदर्श ग्राम पंचायत में आदर्श कॉलोनी में पिछले कई वर्षों से 11 हजार की लाईन की तारें नीची है।कॉलोनी के बगा सिंह, प्रताप सिंह, आदि ने बताया कि विधुत तारें नीचे है। पोल घरों में है। कई बार विभाग को अवगत करवा चुके है। आदर्श कॉलोनी में करीब एक दर्जन घरों में तारे नीची है। विद्युत पोल घरों लगें है। 
हनुमानगढ क्षेत्र के ड़बली राठान गांव में धर्मांतरण का बड़ा मामला

असी बहोत तंग हाँ, बातें सुनने को मिली यही हाल 11क्यू गाँव का है। यहां भी आबादी क्षेत्र में दर्जनों भर घरों में यही हाल है और दौलतपुरा में भी दर्जनों भर लोगों के घरों की स्थिति खतरनाक है। इन क्षेत्रों में कई बार गाय-भैंसों के मरने की दुर्घटना हो चुकी है। कई बार जनहानि होते होते बची है। शायद विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।
मोरजंडखारी

ग्राम पंचायत मोरजंडखारी के वार्ड नंबर 6 निवासी कालूराम ने बताया कि हमारे घर के पास से ग्यारह हजार की बिजली लाइन गुजर रही है! जो घरों के बिलकुल ऊपर से गुजर रही है! इस लाइन से हादसा होने का भय बना हुआ है! विभाग को कई बार अवगत करवाया गया! लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है! श्रीगंगानगर- हनुमानगढ रोड पर विभाग ने बिलकुल रोड के पास टांसफारमर लगा दिये! जो कभी भी हादसे का कारण बन सकते है! कई बिजली के खंभे झुके हुए है! लेकिन विभाग बिलकुल ध्यान नही दे रहा है!
खाध्य सूरक्षा योजना के तहत 6 दर्जन उपभोक्ताओ के नाम कटे, उपभोक्ताओ में रोष

दुर्घटना घटने के तुरंत बाद दौडता है विभाग! अन्यथा गहरी नींद में सोया रहता है! गेहूँ कटाई के समय कई हादसे हो गये है! इसके बावजूद विभाग खेतो में तार कसने का काम नही कर रहा है! अनेक खेतो में बिजली के तार ढिले पड़े है! लेकिन विभाग को कोई दुर्घटना का इंतजार है! मोरजंडखारी के पास कल्याण भूमि के पास एक खेत में चारों तरफ बिजली तारों का जाल बिछा हुआ है! ओर वाटर वर्कस परिसर में बिलकुल तार जमीन पर लटक रहे है! कर्मचारी ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों को कई बार अवगत करवाया ! लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है!
Gallery: जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस पर मची धूम

गांवो व चको ढाणीयो में ढीले तारो से है परेशानी

राजियासर (श्रीगंगानगर) राजियासर उपतहसील क्षेत्र के कई चको व ढाणीयो व गांवो में आज भी ढीले तार लोगो के लिए परेशानी बने हुए है, जिससे लोगो को हर समय अनहोनी की आंशका बनी हुई है। राजियासर में पोल लगे कई तार ढीले है वहीं घरो में जाने वाली विधुत कनेक्शन के तार ढीले है कई जगह लोगो ने अपने स्तर पर लठ्ठ आदि लगाकर उंचे कर रखे है तो कई जगह पर जमीन पर लटक रहे है तार|
श्रीगंगानगर की सारी खबरें जानने के लिए क्लिक करें

लेकिन इस बात को लेकर डिस्कॉम के कर्मचारी व अधिकारी ध्यान नही दे रहे है। वही कई घरो के उपर से हाई वॉल्टेज तार भी गुजर रहे है। राजियासर की टिब्बा कॉलोनी में एक तारो घरो के उपर से गुजर रहा है ओर लटक रहा है ऐसे में लोगो ने कई बार डिस्कॉम कर्मीयो को अवगत करवाया मगर कोई सुनवाई नही हो रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो