scriptशहर बदहाल पर सभापति का वार्ड चमका, इन सडक़ों पर तो लगा दो पेचवर्क | sri ganganagar road pechwark | Patrika News

शहर बदहाल पर सभापति का वार्ड चमका, इन सडक़ों पर तो लगा दो पेचवर्क

locationश्री गंगानगरPublished: Nov 03, 2018 11:29:08 pm

Submitted by:

surender ojha

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/
 

sri ganganagar road pechwark

शहर बदहाल पर सभापति का वार्ड चमका, इन सडक़ों पर तो लगा दो पेचवर्क

श्रीगंगानगर। शहर का अधिकांश इलाका बदहाल है। यहां तक कि जवाहरनगर समेत कई कॉलोनियों में सीवर खुदाई से हालत इतनी अधिक खराब है कि वहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। जर्जर सडक़ों पर पेचवर्क लगाने के लिए बजट तक नहीं खर्च की गई है। लेकिन सभापति अजय चांडक का वार्ड 28 अब दीपावली पर चमक उठा है। यहां तक कि नई सडक़ों और मुख्य नालों पर फेरो कवर तक लग चुके है। इधर, शहर के बत्तीस वार्डो में कचरा उठाव की प्रक्रिया एकाएक बंद होने से नगर परिषद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए है। दीपावली से पहले घरों में हो रही सफाई का कचरा सडक़ पर आने और गंदगी के ढेर लगने पर आयुक्त का कहना था कि ठेकेदार को भुगतान करने से सभापति अजय चांडक ने इंकार कर दिया है। बारह लाख रुपए के चेक के जरिए भुगतान होना था लेकिन सभापति ने ऐन वक्त पर अड़चन लगा दी है। इस बीच सभापति ने आयुक्त को पत्र लिखकर सवाल किया कि पिछले डेढ़ महीने वे खुद बार बार मौखिक और लिखित रूप से सवाल कर रहे है कि वार्डो में कचरा उठाव के लिए लगाई ठेकेदार के ट्रेक्टर ट्रॉलियां कहां काम कर रही है, इसका जवाब तो दो। लेकिन एक भी जवाब नहीं मिल पाया हे। इन ट्रेक्टर ट्रॉलियों पर जीपीएस लगाना था। ठेके के अनुबंध की शर्तो के अनुरुप यह भी तय किया था कि कचरे उठाव के लिए बकायदा मॉनीटरिंग की जाएगी लेकिन एक भी वार्ड का हिसाब तक नहीं किया गया हे। मनमर्जी से बिल बनाकर भुगतान तक फोकस किया जा रहा है। इस संबंध में आयुक्त अशोक असीजा का कहना था नियम कायदों के अनुुरूप काम हुआ है, अब भुगतान की बारी आई है तो सवाल जवाब मांगा जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो