Sri Ganganagar update: पड़ोस में दिग्गजों को दिखाया घर का रास्ता
श्री गंगानगरPublished: Mar 11, 2022 12:50:38 pm
Showed the way home to veterans in the neighborhood- झाड़ू दी आई हनेरी , बोहड़ हो गए ढेरी


Sri Ganganagar update: पड़ोस में दिग्गजों को दिखाया घर का रास्ता
श्रीगंगानगर. पंजाब की लोक गायिका प्रकाश कौर का एक गीत साठ और सत्तर के दशक में खूब मशहूर हुआ। पुरानी पीढ़ी उस जमाने को याद करते हुए आज भी यदा-कदा उस गीत को गुनगुना लेती है। नई पीढ़ी को तो मूसेवाला जैसे गायक अपने गीतों के माध्यम से या तो दनादन गोलियां चलाने की सीख देते हैं या फिर दो-चार पैग लगाकर ऐश करने की।