script12 वीं कॉमर्स में श्रीगंगानगर जिला रहा राज्य में टॉप | Sriganganagar district in the 12th commerce topped the state | Patrika News

12 वीं कॉमर्स में श्रीगंगानगर जिला रहा राज्य में टॉप

locationश्री गंगानगरPublished: May 17, 2019 06:07:07 pm

Submitted by:

Krishan chauhan

http://bit.ly/2Qhnrot
 

12th commerce

12 वीं कॉमर्स में श्रीगंगानगर जिला रहा राज्य में टॉप

12 वीं कॉमर्स में श्रीगंगानगर जिला रहा राज्य में टॉप

-पिछले दो साल में 15.01 प्रतिशत बढ़ा परिणाम

श्रीगंगानगर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के 12 वीं के जारी किए गए परीक्षा-परिणाम में कॉमर्स में श्रीगंगानगर जिला राज्य में टॉप पर रहा है। श्रीगंगानगर जिले का कॉमर्स का परीक्षा-परिणाम 97.06 प्रतिशत रहा है। वर्ष 2017 में जिले का कॉमर्स का परीक्षा-परिणाम 82.05 प्रतिशत रहा था। लेकिन पिछले दो साल में कॉमर्स के परीक्षा-परिणाम में 15.01 प्रतिशत का सुधार हुआ है। वहीं बुधवार को जारी हुए कॉमर्स के परिणाम में 99.19 प्रतिशत बेटियां उत्तीर्ण हुई है। पिछले साल की तुलना में इस साल 0.22 प्रतिशत का सुधार हुआ है। हालांकि इस साल जिले में कॉमर्स में 681 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें 248 बेटियां और 433 बेटे शामिल हुए।
——————

सरकारी स्कूल में बेहतर परिणाम पर नृत्य—वहीं,राजकीय बालिका आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मटका चौक में वाणिज्य व विज्ञान वर्ग का परीक्षा-परिणाम शत-प्रतिशत रहने पर विद्यार्थियों का जोरदार स्वागत किया गया। विद्यार्थियों ने नृत्य कर खुशी व्यक्त की। इस मौके पर प्रधानाचार्य श्याम लाल कुक्कड़ सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
—————–

वर्ष 2019

वाणिज्य वर्ग

परीक्षार्थी में शामिल हुए

छात्र- 433

छात्राएं-248

कुल विद्यार्थी-681

————–

परीक्षा परिणाम

छात्र प्रथम श्रेणी-250

छात्र द्वितीय श्रेणी-158

छात्र तृतीय श्रेणी-7
कुल- 415

उत्तीर्ण छात्र-95.84 प्रतिशत

बेटियां

प्रथम श्रेणी-211

द्वितीय श्रेणी-35

कुल-246

उत्तीर्ण छात्राएं-99.19 प्रतिशत

वाणिज्य वर्ग में विद्यार्थी

प्रथम श्रेणी-461

द्वितीय श्रेणी-193

तृतीय श्रेणी-661
प्रतिशत-97.06

पिछले पांच साल का वाणिज्य वर्ग का परिणाम

वर्ष परिणाम
2014 90.35

2015 88.51
2016 91.06

2017 82.05
2018 96.84

2019 97.06
————-

12वीं के वाणिज्य वर्ग के परिणाम में पिछले दो साल में 15 प्रतिशत से अधिक सुधार हुआ है। साथ ही इस साल श्रीगंगानगर जिला राज्य में टॉप पर रहा है। इसका मुख्य कारण विद्यालयों में स्टाफ की नियुक्ति और विद्यार्थियों की अध्ययन के प्रति रुचि बढऩा है।
-हरचंद गोस्वामी,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (सीबीइओ) शिक्षा विभाग,श्रीगंगानगर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो