scriptटोंक की बजाय श्रीगंगानगर को मिली मेजबानी, राज्य स्तरीय 14 वर्षीय एथलेक्टिस प्रतियोगिता का आगाज | Sriganganagar gets hosting instead of Tonk | Patrika News

टोंक की बजाय श्रीगंगानगर को मिली मेजबानी, राज्य स्तरीय 14 वर्षीय एथलेक्टिस प्रतियोगिता का आगाज

locationश्री गंगानगरPublished: Oct 21, 2019 12:22:11 am

Submitted by:

surender ojha

state level 14-year Athletics competition इस प्रतियोगिता में 33 जिलों की 69 टीमों के 393 खिलाड़ी भाग ले रहे है।

टोंक की बजाय श्रीगंगानगर को मिली मेजबानी, राज्य स्तरीय 14 वर्षीय एथलेक्टिस प्रतियोगिता का आगाज

टोंक की बजाय श्रीगंगानगर को मिली मेजबानी, राज्य स्तरीय 14 वर्षीय एथलेक्टिस प्रतियोगिता का आगाज

टोंक की बजाय श्रीगंगानगर को मिली मेजबानी, राज्य स्तरीय 14 वर्षीय एथलेक्टिस प्रतियोगिता का आगाज
श्रीगंगानगर।64वीं राज्य स्तरीय 14 वर्षीय एथलेक्टिस प्रतियोगिता रविवार को यहां राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नम्बर 12 जवाहरनगर में तत्वाधान में खालसा स्कूल मैदान में शुरू हुई है। इस प्रतियोगिता में 33 जिलों की 69 टीमों के 393 खिलाड़ी भाग ले रहे है। रविवार को 100 मीटर और हाई जंप छात्र वर्ग व शॉटपुट छात्रा वर्ग के मुकाबले खेले गए।
इसस पहले मेजबान स्कूल ने इस टूर्नामेंट के लिए खालसा स्कूल खेल मैदान लिया। इस खेल मैदान में उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खालसा शिक्षण संस्थान सचिव मनिदर सिंह मान व विशिष्ट अतिथि संस्थान के अध्यक्ष दलबारा सिंह बराड़ ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीईओ प्रारभिंक दयाचंद बसंल ने की। कार्यक्रम में एडीईओ सरोज शर्मा, अनिल स्वामी, छबीलराम, सुनील दामड़ी, पुष्पा पांडे आदि मौजूद थे।
यह प्रतियोगिता पहले टोंक जिले के मालपुरा में आयोजित होनी थी लेकिन ऐनवक्त पर दो गुटों के हुई झड़प के कारण वहां कानून व्यवस्था को देखते हुए इसकी मेजबानी श्रीगंगानगर में करने के आदेश दिए गए। महज तीन दिन में मेजबान स्कूल ने शिक्षा अधिकारियों की मदद से यह प्रतियोगिता खालसा स्कूल मैदान में कराने का निर्णय लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो