scriptस्वच्छ हवा के मामले में श्रीगंगानगर राज्य भर में टॉप थ्री में | Sriganganagar in the top three in the state in terms of clean air | Patrika News

स्वच्छ हवा के मामले में श्रीगंगानगर राज्य भर में टॉप थ्री में

locationश्री गंगानगरPublished: Apr 07, 2020 11:13:04 am

Submitted by:

Krishan chauhan

कोविड-19 की महामारी की वजह से देश भर में लॉकडाउनश्रीगंगानगर जिले में पीएम 2.5 का स्तर 23 दर्ज किया

स्वच्छ हवा के मामले में श्रीगंगानगर राज्य भर में टॉप थ्री में

स्वच्छ हवा के मामले में श्रीगंगानगर राज्य भर में टॉप थ्री में

कोविड-19 की महामारी की वजह से देश भर में लॉकडाउन
स्वच्छ हवा के मामले में श्रीगंगानगर राज्य भर में टॉप थ्री में
-श्रीगंगानगर जिले में पीएम 2.5 का स्तर 23 दर्ज किया
पत्रिका एक्सक्लूसिव—कृष्ण चौहान
श्रीगंगानगर.कोविड-19 की महामारी के चलते श्रीगंगानगर सहित देश भर में 21 दिन का लॉकडाउन है। इस कारण वाहन बंद है और लोगों को अपने घरों में ही रहने के लिए कहा गया है। इस कारण अधिकांश वाहन नहीं चल रहे हैं। इस कारण श्रीगंगानगर जिले में वायु प्रदूषण के स्तर में काफी कमी आई है। प्रदेश की की वायु गुणवत्ता सूचकांक 84 दर्ज की गई है। इनमें सबसे ज्यादा सुधार श्रीगंगानगर,बीकानेर व उदयपुर जिले में देखने को मिला है। इसमें श्रीगंगानगर जिले में पीएम 2.5 का स्तर 23 दर्ज किया गया है। जबकि बीकानेर में 2.5 का स्तर दो ही दर्ज कया गया है। जो कि प्रदेश में सबसे ज्यादा बेहतर है। उल्लेखनीय है कि यह प्रदूषण मुख्य रूप से दोपहिया और चौपहिया वाहनों से होता है। यह लॉकडाउन की वजह से बंद है। साथ ही रीको में चलने वाली अधिकांश फैक्ट्रियां बंद पड़ी है। इस कारण वायु प्रदूषण में गिरावट दर्ज की गई है।

राज्य में सबसे कम वायु प्रदूषण
1.बीकानरे-पीएम 2.5 का स्तर- 2
2.उदयपुर-पीएम 2.5 स्तर -16
3.श्रीगंगानगर पीएम 2.5 का स्तर-23
राज्य में सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण
1.जयपुर में पीएम 2.5 का स्तर-54
2.जैसलमेर में पीएम 2.5 का स्तर-115
3.जोधपुर में पीएम 2.5 का स्तर-115
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स एक्यूआई
सूचकांक व इसका प्रभाव
-प्रदूषण का स्तर एवं असर-00 से 50 एक्यूआइ-सबसे अच्छा
-51 से 100 एक्यूआई-संतोषप्रद नाबलिगों के सांस लेने में हो सकती है तकलीफ
-101 से 200 एक्यूआइ-माध्यम लेकिन अस्थमा व ह्दय रोगियों में बेचैनी समय
-201 से 300 एक्यूआई-सांस लेने में दिक्कत
-301 से 400 एक्यूआई ज्यादा ज्यादा परेशानी
-401 से 500 एक्यूआई-गंभीर और चिंताजनक
इनका कहना है
वायु प्रदूषण आम व्यक्ति के लिए काफी घातक है और यह आंखों के लिए सबसे ज्यादा खतरनाम है। सांस लेने में भी काफी दिक्कत आती है। वायु प्रदूषण के स्तर में गिरावट आने से अच्छा संकेत है। डॉ.पवन सैनी,पूर्व पीएमओ व वरिष्ठ फिजिशियन,राजकीय जिला चिकित्सालय,श्रीगंगानगर।
पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। इसमें अधिकांश वाहनों का चलना बंद है लोग घरों में है। फैक्ट्रियां भी बंद है। इस कारण प्रदूषण पर रोक लगी है। इससे वायु प्रदूषण का स्तर श्रीगंगानगर व बीकानेर जिले का काफी गिरा है।
प्रेमा लाल,क्षेत्रीय अधिकारी,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,बीकानेर।

ट्रेंडिंग वीडियो