scriptडीजीसीई की हरी झंडी मिलेगी तो शुरू होगी श्रीगंगानगर जयपुर विमान सेवा | Sriganganagar jaipur air flight after DGCA green signal | Patrika News

डीजीसीई की हरी झंडी मिलेगी तो शुरू होगी श्रीगंगानगर जयपुर विमान सेवा

locationश्री गंगानगरPublished: Aug 28, 2018 10:05:09 am

Submitted by:

jainarayan purohit

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

aeroplane

डीजीसीई की हरी झंडी मिलेगी तो शुरू होगी श्रीगंगानगर जयपुर विमान सेवा

श्रीगंगानगर.

जयपुर-श्रीगंगानगर के बीच बंद पड़ी हवाई सेवा नई दिल्ली स्थित नागरिक उड्डयन विभाग के डायरेक्टर जनरल कार्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद ही शुरू हो पाएगी। निजी विमानन कंपनी सुप्रीम एयरलाइन्स ने १० जुलाई को जयपुर-श्रीगंगानगर के बीच हवाई सेवा की शुरुआत की थी।
लालगढ़ हवाई पट्टी पर ७ अगस्त को लैंडिंग के दौरान विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान सेवा बंद पड़ी है। दुर्घटनाग्रस्त विमान अभी भी लालगढ़ हवाई पट्टी पर खड़ा है। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद नागरिक उड्डयन विभाग के डायरेक्टर जनरल कार्यालय तथा नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो की टीम ने लालगढ़ हवाई पट्टी पर आकर दुर्घटना के कारणों की जांच की। नागरिक उड्डयन विभाग के डायरेक्टर जनरल कार्यालय की टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट में विमान के पायलट को दोषी बताया।
इस पर विमान के पायलट प्रियंक रॉय और सह पायलट सिवानी महलावत का लाइसेंस निलम्बित कर दिया गया। नागरिक उड्डयन विभाग के डायरेक्टर जनरल कार्यालय की टीम ने दुर्घटना की वजह हवाई पट्टी पर विमान की लैंडिग निर्धारित स्थान से काफी आगे तेज गति के साथ करना माना था। इससे विमान हवाई पट्टी को पार कर चारदीवारी से जा टकराया।

रिपोर्ट का इंतजार
हवाई सेवा के दुबारा शुरू होने के बारे में सुप्रीम एयरलाइंस के अध्यक्ष और सीईओ अमित अग्रवाल ने बताया कि नागरिक उड्डयन विभाग के डायरेक्टर जनरल कार्यालय से रिपोर्ट मिलने के बाद ही जयपुर-श्रीगंगानगर के बीच हवाई सेवा की शुरुआत हो पाएगी।
उन्होंने बताया कि दो पायलटों के लाइसेंस निलम्बित होने के बाद कंपनी ने नए पायलटों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हवाई पट्टी से विमान को हटाए जाने के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद विमान को दुरुस्त कर हवाई पट्टी से हटा लिया जाएगा।
जयपुर-श्रीगंगानगर के बीच बंद पड़ी हवाई सेवा नई दिल्ली स्थित नागरिक उड्डयन विभाग के डायरेक्टर जनरल कार्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद ही शुरू हो पाएगी। निजी विमानन कंपनी सुप्रीम एयरलाइन्स ने १० जुलाई को जयपुर-श्रीगंगानगर के बीच हवाई सेवा की शुरुआत की थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो