scriptश्रीगंगानगर: इन प्रतिभाओं ने ऐसा क्या किया कि गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन करेगा सम्मानित | Sriganganagar: What did these talents do that the district administrat | Patrika News
श्री गंगानगर

श्रीगंगानगर: इन प्रतिभाओं ने ऐसा क्या किया कि गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन करेगा सम्मानित

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-news/
 

श्री गंगानगरJan 24, 2019 / 11:23 pm

surender ojha

Sriganganagar: What did these talents do that the district administrat

श्रीगंगानगर: इन प्रतिभाओं ने ऐसा क्या किया कि गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन करेगा सम्मानित

श्रीगंगानगर: इन प्रतिभाओं ने ऐसा क्या किया कि गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन करेगा सम्मानित
श्रीगंगानगर। जिला प्रशासन की ओर से इस बार गणतंत्र दिवस के उपलक्ष मं महाराजा गंगाङ्क्षसह स्टेडियम में इस बार 51 व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान के लिए कई संस्थाओं को फील्ड में अच्छा काम करने की बजाय सिफारिश पर अधिक जोर दिया गया है। एक संस्थान को सिर्फ पे्रस नोट के आधार पर कामकाज का मूल्यांकन किया गया है जबकि फील्ड में योगदान शून्य रहा है लेकिन कलक्ट्रेट में कई अधिकारियेां ने इस संस्था को बेहतर कामकाज का नम्बर देते हुए सम्मानित करने की सूची में शामिल कर लिया है।
जिला कलक्टर की ओर से जारी की सूची के अनुसार अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय की कैडेट अमनपूजा पुत्री जनकराज, कैडेट नगेन्द्र सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह, वृंदावन विहार कॉलोनी, संत निंकरारी चैरीटेबल फाउडेशन ब्लड डोनेशन संस्थन निरंकारी भवन, योग प्रशिक्षक रवि परूथी, राजस्थान न्यायिक सेवा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अधिवक्ता तुषार बिश्नोई पुत्र इन्द्रजीत बिश्नोई, रंजना छाबड़ा, स्वयं सेवक प्रगट सिंह बैल्ट नम्बर 292 गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, स्काउट मास्टर शशि कुमार शर्मा भरतनगर, केन्द्रीय सहकारी बैंक के राकेश मोंगा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एईएन रोशनलाल वर्मा, विद्युत निगम के जेईएन विकास बिश्नोई, फतूही पशु चिकित्सालय के डा.ज़ुगल किशोर अरोड़ा, रोहिड़वाली के राजकीय आयुर्वेदिक केन्द्र में डा.विकास धवन, शुगर मिल के प्रोग्रामर राहुल कुमार छीम्पा, डिस्कॉम के एईएन पृथ्वीसिंह बलौदा, विद्युत प्रसारण निगम की जेईएन ममता शर्मा, कलक्ट्रेट के सूचना प्रौद्योगिकी के काशीराम, एसीबी कोर्ट के वरिष्ठ मुंसरिम ठाकुर सिंह, सूरतगढ़ के राजकीय महाविद्यालय के प्रोफसेर जयंत मल्होत्रा, राउमावि 25एच के प्रिंसीपल हरपाल सिंह, राउप्रावि 8 एलएल के अध्यापक राजीव चौपड़ा, 11 ईईए राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक के पीटीआई सतनाम सिंह, सांख्यिकी विभाग के मोहित कुमार, तहसील श्रीकरणपुर कार्यालय के भजन सिंह, सीएमएचओ ऑफिस के मेल नर्स श्याम गोस्वामी, सीजेएम कोर्ट के स्टेनो संदीप चावला, महिला मामलों की स्पेशल कोर्ट के रीडर मनमोहन कल्ला, अनूपगढ़ क्षेत्र 18 वी के ग्राम विकास अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, डीईओ माध्यमिक ऑफिस के वरिष्ठ सहायक सुरेन्द्र कुमार सहारण, महिला अधिकारिता विभाग की पूनम, कृषि पर्यवेक्षक ओमप्रकाश खत्री, कलक्ट्रेट के सूचना सहायक विजय पाल, कलक्ट्रेट की चुनाव शाखा के वरिष्ठ सहायक राजेश कुमार महेन्द्रा, जिला परिषद के प्रदीप सिंह भाटी, एसडीएम कोर्ट के मनमोहन गंभीर, कलक्ट्रेट के वाहन चालक महेन्द्र सिंह शेखावत, कलक्ट्रेट सामान्य शाखा की इंदिरा देवी, 2 एलएल धालेवाला राजकीय माध्यमिक विद्यालय के पीटीआई लाट साहब, श्रीविजयनगर के पटवारी जुगल किशोर, ँश्रीकरणपुर तहसील कार्यालय की नीलम, केन्द्रीय कारागृह के मुख्य प्रहरी रमेश कुमार पुरोहित, घड़साना क्षेत्र 281 आरडी की एएनएम रितम्भा, 12 केएनडी की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मंजू, कलक्ट्रेट के सहायक कर्मचारी किशनलाल द्वितीय सम्मानित होंगे। इसके अलावा विद्यार्थी और खिलाडिय़ों में 11 जने को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसमें वंदना शर्मा पुत्री रवि शर्मा साहूवाला शामिल है। वहीं तीन चिकित्सा संस्थाओं सीएचसी श्रीकरणपुर, वार्ड 4 व 5 में स्थित यूपीएचसी, पुरानी आबादी की यूपीएचसी को भी पहली बार सम्मानित करने की सूची में शामिल किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो