scriptशुगर मिल का पिराई सत्र 26 से | sugar mill will start on 26 December | Patrika News

शुगर मिल का पिराई सत्र 26 से

locationश्री गंगानगरPublished: Dec 18, 2018 10:22:53 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

Sugarmill

शुगर मिल का पिराई सत्र 26 से

केसरीसिंहपुर.

कमीनपुरा स्थित शुगर मिल का पिराई सत्र 26 दिसम्बर से शुरू होगा। इसे लेकर मिल प्रबंधन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। मिल के महाप्रबंधक सुभाष चन्द्र शर्मा ने बताया कि इसके लिए 20 दिसम्बर को सुबह 11 बजे बॉयलर में पूजा अर्चना के साथ अग्नि दी जाएगी। मिल में शीघ्र पिराई शुरू करने के लिए गन्ना उत्पादक समिति की ओर से बैठक कर ज्ञापन सौंपा गया था ।
काश्तकारों को कहना है कि मिल शुरू करने में होने वाली देरी के कारण पूरा सत्र सही ढंग से नही चलता। वे चाहतें है कि पिराई सत्र सही चले ताकि क्षेत्र में तैयार किसानों का गन्ना पूरा लिया जा सके। क्षेत्र में बड़ी मात्रा में गन्ने का उत्पादन होता है। ऐसे में किसानों की अपेक्षा रहती है कि मिल प्रबंधन उनका पूरा गन्ना ले ले। मिल सही समय पर शुरू होने पर यह संभव है। फिलहाल मिल प्रबंधन की ओर से बॉयलर आदि का मुहूर्त निकलवाकर इसकी शुरुआत करने की तैयारी की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो