scriptहेरोइन (चिट्टा) सप्लाई करने सप्लायर दो दिन के रिमांड पर लिया, पूछताछ जारी | Supplier for supplying heroin Chitta taken on remand for two days, inq | Patrika News

हेरोइन (चिट्टा) सप्लाई करने सप्लायर दो दिन के रिमांड पर लिया, पूछताछ जारी

locationश्री गंगानगरPublished: Jul 27, 2021 10:58:55 pm

Submitted by:

Raj Singh

– तीन जने पहले हो चुके हैं गिरफ्तार

हेरोइन (चिट्टा) सप्लाई करने सप्लायर दो दिन के रिमांड पर लिया, पूछताछ जारी

हेरोइन (चिट्टा) सप्लाई करने सप्लायर दो दिन के रिमांड पर लिया, पूछताछ जारी

श्रीगंगानगर. पुरानी आबादी थाना पुलिस ने हेरोइन (चिट्टा) सप्लाई करने के मामले में आगे से आगे की कड़ी जोड़ते हुए सोमवार को पंजाब से तीसरा सप्लायर गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ पंजाब में मामला दर्ज है। आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पुरानी आबादी थाना प्रभारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि जिले में नशा मुक्त व ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। जिसके तहत मादक पदार्थ तस्करों, सप्लायरों व बेचने वालों की धरपकड़ की जा रही है।
इसी कड़ी में 28 मई डीएसटी प्रभारी कश्यप सिंह ने टीम के साथ सेक्टर नंबर दो बीसीए के गेट के पास जवाहरनगर में गली नंबर 11 इन्दिरा कॉलोनी निवासी सौरभ पुत्र सुभाषचंद्र व उसकी पत्नी सोनिया उर्फ सुहाना को 107 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) ले जाते हुए गिरफ्तार किया था।
जिससे 3 लाख 30 हजार 800 रुपए की नकदी मिली थी। यह दोनों स्कूटी पर सप्लाई करने जा रहे थे। इस मामले की जांच पुरानी आबादी थाना प्रभारी रणजीत सिंह सेवदा को सौंपी गई थी। जांच अधिकारी ने जांच के दौरान सौरभ व उसकी पत्नी सोनिया से पूछताछ के बाद सप्लायर दो ई छोटी सत्यमनगर निवासी पवन कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया था।
इनसे पूछताछ में जानकारी मिली थी कि टेंकावाली कैंट फिरोजपुर पंजाब निवासी देवेन्द्र कुमार उर्फ शंटू पुत्र प्रेमचंद से पवन कुमार हेरोइन (चिट्टा) लेकर आया था। मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था। सोमवार को जांच अधिकारी मय जाब्ते के आरोपी को फिरोजपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ से संबंधित एक मामला फिरोजपुर में भी दर्ज है। आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन रिमांड पर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो