scriptप्यास बुझाने के लिए शहर में प्रतिदिन 48 हजार किलो लीटर पानी की सप्लाई | Supply of 48 thousand kilo liters of water daily in the city to quench | Patrika News

प्यास बुझाने के लिए शहर में प्रतिदिन 48 हजार किलो लीटर पानी की सप्लाई

locationश्री गंगानगरPublished: May 26, 2020 09:42:17 am

Submitted by:

Krishan chauhan

– गर्मी बढऩे से तीस से 35 प्रतिशत पानी की खपत बढ़ी, टेल पर आ सकती है पानी की दिक्कत

प्यास बुझाने के लिए शहर में प्रतिदिन 48 हजार किलो लीटर पानी की सप्लाई

प्यास बुझाने के लिए शहर में प्रतिदिन 48 हजार किलो लीटर पानी की सप्लाई

प्यास बुझाने के लिए शहर में प्रतिदिन 48 हजार किलो लीटर पानी की सप्लाई

– गर्मी बढऩे से तीस से 35 प्रतिशत पानी की खपत बढ़ी, टेल पर आ सकती है पानी की दिक्कत

श्रीगंगानगर. गर्मी की तपिश बढऩे के साथ शहरी व ग्रामीण अंचल में पानी की खपत बढ़ गई है। शहर में प्रतिदिन 48 हजार किलोलीटर पानी सप्लाई किया जा रहा है। गर्मी बढऩे से अब घरों में कूलर चलने लगे हैं। इससे पिछले दिनों की तुलना में तीस से 35 प्रतिशत पानी की खपत बढ़ गई है। लॉकडाउन की वजह से इस बार जल संसाधन विभाग ने नहरबंदी पहले ही टाल दी थी। इससे शहर में पानी की कमी नहीं आएगी। साथ ही शहर के लोगों को प्यास बुझाने के लिए पर्याप्त और गुणवत्ता की दृष्टि से दोनों समय पानी मिल रहा है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने शहर में पर्याप्त पानी सप्लाई के लिए मुख्य वाटरवक्र्स व नाथांवाला वाटरवक्र्स में पर्याप्त जल भंडारण किया है। साथ ही इन डिग्गियों का पानी लीकेज होता है। इसलिए इनके पास आठ ट्यूबवैल लगाकर चालू कर रखे हैं। इनमें पांच मुख्य हैड वक्र्स और तीन नाथांवाला वाटरवक्र्स पर ट्यूबवैल को दुरुस्त कर जलापूर्ति की जा रही है।
बिजली ट्रिपिंग से जलापूर्ति प्रभावित-शहर में पानी सप्लाई में बार-बार बिजली ट्रिपिंग से जलापूर्ति प्रभावित हो रही है। एक बार बिजली ट्रिप हो गई तो पानी सप्लाई करीब एक घंटा प्रभावित हो जाती है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एक्सइएन (शहर) ने बताया कि रविवार को दो बार बिजली ट्रिप हुई। सोमवार सात बजे रामलीला मैदान पर बिजली ट्रिप होने से पानी सप्लाई प्रभावित हुई।
गर्मी में टेल पर होता है पानी संकट

शहर की आबादी काफी बढ़ चुकी है। जहां पहले 50 वार्ड हुआ करते थे। अब वार्डों की संख्या बढकऱ 65 तक पहुंच गई है। इस कारण शहर में पानी की खपत बढ़ती जा रही है। गर्मी में टेल की कॉलोनियों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंचने की शिकायतें मिलती रहती हैं। वर्तमान में सेतिया फार्म की बसंती चौक एरिया क्षेत्र की टेल पर टॉइनी टोट्स स्कूल के आस-पास की कॉलोनियों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंचने की शिकायतें आ रही हैं। विभाग का तर्क है कि जल्दी बसंती चौक क्षेत्र के ओवरहैड टैंक को चालू कर दिया जाएगा। इसके बाद पानी पूरे दबाव के साथ क्षेत्र में सप्लाई होगा।
फैक्ट फाइल
-शहर में प्रतिदिन पानी सप्लाई- 48 हजार किलोलीटर
-शहर में गर्मी में पानी की खपत बढ़ गई- 30 से 35 प्रतिशत

-शहर में प्रति दिन प्रति व्यक्ति को पानी सप्लाई-135 लीटर

बढ़ी है खपत
इलाके में गर्मी बढऩे के साथ ही शहर में पहले की तुलना में 30 से 35 प्रतिशत पानी की खपत बढ़ गई है। प्रतिदिन शहर में 45 से 48 हजार किलोलीटर पानी सप्लाई किया जा रहा है।
-मोहन लाल अरोड़ा, एक्सइएन (शहर) पीएचईडी, श्रीगंगानगर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो