scriptशहर में 10 गाडिय़ों से होम डिलीवरी में दैनिक उपयोग की वस्तुओं की आपूर्ति | Supply of daily use items for home delivery from 10 trains in the city | Patrika News

शहर में 10 गाडिय़ों से होम डिलीवरी में दैनिक उपयोग की वस्तुओं की आपूर्ति

locationश्री गंगानगरPublished: Mar 29, 2020 08:52:19 am

Submitted by:

Krishan chauhan

-होलसेल भंडार और रिटेल किरयाना एसोसिएशन की पांच-पांच गाडिय़ा

शहर में 10 गाडिय़ों से होम डिलीवरी में दैनिक उपयोग की वस्तुओं की आपूर्ति

शहर में 10 गाडिय़ों से होम डिलीवरी में दैनिक उपयोग की वस्तुओं की आपूर्ति

शहर में 10 गाडिय़ों से होम डिलीवरी में दैनिक उपयोग की वस्तुओं की आपूर्ति
-होलसेल भंडार और रिटेल किरयाना एसोसिएशन की पांच-पांच गाडिय़ा
श्रीगंगानगर.कोरोना वायरस का संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। इस कारण देश भर में 14 अप्रेल तक ऑकडाउन कर दिया है। सब कुछ ठप है। लोगों अब घरों में ही है। जिला प्रशासन ने लोगों को राशन की आपूर्ति के लिए शहर में दस गाडिय़ों से होम डिलवरी में दैनिक उपयोग की वस्तुओं की सप्लाई करवाई जा रही है।
जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी ने बताया कि सहकार मोबाइल वैन से उचित मूल्य पर श्रीगंगानगर होलसेल भंडार की ओर से घर की जरूरत का राशन का सामान सही दाम पर दिया जा रहा है। इसमें सरसों का तेल,चाय,चीनी,दालें,मिर्च,नमक,हल्दी,साबुन व जीरा सहित 16 प्रकार की राशन की सामान उपब्ध करवाया जा रहा है। साथ ही मोबाइल वैन पर राशि की सूची और रेट व मात्रा आदि चस्पा की गई है। शहर में सहकार मोबाइल वैन की पांच और रिटेल किरयाना एसोसिएशन की भी पांच गाडिय़ां चल रही है।
वहीं,शहर में कुछ दुकानदार मूंगी की दाल सहित अन्य दालें व गुड़-चीनी सहित अन्य आवश्यक सामग्री में जमकर कालाबाजारी कर रहे हैं। प्रशासन इन पर कोई सख्ती नहीं कर रहा है।हालांकि लोगों ने इसकी शिकायत जिला रसद अधिकारी व उपखंड अधिकारी तक की है।
साथ में कर रहे लोगों को सतर्क–शहर में राशन की आपूर्ति करने वाली मोबाइल वैन स्पीकर से किराना सामग्री की आपूर्ति का प्रचार के साथ ही कोराना वायरस संक्रमण से बचाव के बारे में भी लोगों को जागरूक कर रही है। लोगों को बताया जा रहा है कि लॉकडान चल रहा है और घरों में ही रहो और थोड़ी-थोड़ी देर में हेंड सेनेटाइजर व साबुन से हाथों साफ करते रहो,साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना अवश्य की जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो