श्री गंगानगर

रावला के सुरजीतसिंह को वीरता के लिए मिला पदक

रावला मंडी.

श्री गंगानगरMay 24, 2019 / 12:24 pm

jainarayan purohit

रावला के सुरजीतसिंह को वीरता के लिए मिला पदक

यहां के चक तीन केएलएम निवासी सहायक उप निरीक्षक सुरजीत सिंह बिश्नोई को बीएसएफ की 62 वीं वाहिनी में वीरता के लिए पदक देकर समानित किया गया है। ये पदक उन्हें ऑपरेशन चमलियाल के दौरान उनके योगदान के लिए दिया गया। ऑपरेशन के दौरान वे कमांडर के बॉडी पेअर के तौर पर उनके साथ रहे। इस दौरान उन्होंने रणकुशल सीमा प्रहरी होने का परिचय दिया। बिश्रोई और उनकी टीम ने उग्रवादियों पर लक्ष्य कर हमला किया। इस दौरान बिश्रोई सबसे आगे रहे। उन्होंने उग्रवादियों को ढेर करने में अहम भूमिका निभाई।
उनके साहस और शौर्य को सम्मान मिलने पर कस्बे के नागरिकों और बिश्रोई के परिजनों में खुशी का माहौल है। सुरजीतसिंह के भाई रिछपाल बिश्रोई और सुभाष बिश्रोई ने बताया कि सुरजीत सिंह में शुरू से ही कुछ बड़ा करने की लालसा थी। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए वे बीएसएफ में शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि सुरजीतसिंह के रावला आने पर स्वागत किया जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.