श्री गंगानगर

पुलिसकर्मियों को सिखाए आमजन से मधुर व्यवहार करने के गुर, पुलिस लाइन में हुई कार्यशाला

दो दिन चलेगी कार्यशाला, विषय विशेषज्ञों सिखा रहे गुर

श्री गंगानगरSep 21, 2019 / 01:35 am

Raj Singh

पुलिसकर्मियों को सिखाए आमजन से मधुर व्यवहार करने के गुर, पुलिस लाइन में हुई कार्यशाला

श्रीगंगानगर. सडक़ हादसों में मृत्यु दर करने के लिए व आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के लिए शुक्रवार से मुहिम शुरू की गई, जिसमें पहले दिन पुुलिस लाइन में आयोजित कार्यशाला में पुलिस अधिकारियों व विषय विशेषज्ञों की ओर से पुलिसकर्मियों को आमजन से मधुर व्यवहार करने व तनाव रहित रहने के गुर सिखाए गए। यह कार्यशाला शनिवार को भी चलेगी।

यातायात प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस मित्र योजना के तहत पुलिस लाइन में यातायात, थानों व लाइन के पुलिसकर्मियों को तनाव मुक्त रहकर आमजन से मधुर व अच्छा व्यवहार करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विषय विशेषज्ञ अनु अग्रवाल, दीपक शर्मा व संजीव यादव आदि तथा पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा की ओर से पुलिसकर्मियों को आमजन से मधुर व्यवहार रखने व तनाव मुक्त रहकर ड्यूटी करने व गुस्से को दबाकर रखने आदि के गुर सिखाए गए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिसकर्मी विषम परिस्थितियों में कार्य करते हैं। इसलिए उनके व्यवहार में परिवर्तन आ जाता है। इसके लिए पुलिसकर्मियों के व्यवहार में सुधार के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें गुडग़ांव, श्रीगंगानगर के विषय विशेषज्ञों को बुलाया गया है।
जो पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान कुशल व मधुर व्यवहार करने के गुर सिखा रहे हैं। पुलिसकर्मियों को अपने आक्रोश को दबाकर जनता से बेहतर समन्वय रखना चाहिए। कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

पुलिस की ओर से चलाया जा रहा यह अभियान चार चरणों में सम्पन्न होगा। पहले चरण में मित्र पुलिस योजना के तहत पुलिस कर्मियों को आमजन को अपना मित्र समझते हुए उनके साथ बेहतर व्यवहार के लिए व्यवहार कुशलता का प्रशिक्षण दिया जा रहा। ताकि फील्ड में आम जनता से किस प्रकार संवेदनशीलता दिखाते हुए उत्तेजित हुए बिना, मधुर व कुशल व्यवहार करना है।
द्वितीय चरण में शहर के विभिन्न स्कूल-कॉलेजों में यातायात पुलिस स्वंय जाकर विद्यार्थियों का चयन कर उनको वार्डन बनाया जाएगा जो कि अपने-अपने स्कूल-कॉलेजों के साथ-साथ अपने घरों में भी पारिवारिक सदस्यों को यातायात नियमों के प्रति सजग व सर्तक रखेंगे।
तीसरे चरण में शहर को अलग-अलग हिस्सों में वर्गीकृत करते हुए आदर्श जोन में बांटा जाएगा जिसमें रोजाना एक आदर्श जोन का चयन करते हुए आदर्श जोन से गुजरने वाले लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरुक करते हुए चालान की कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ शहर के अलग-अलग वर्ग के लोगों को भी साथ रखा जाएगा, यह जो कि एक नया नवाचार होगा। इसके प्रश्चात अंतिम व चौथे चरण में शहर में एक ट्रैफिक मेले का आयोजन किया जाएगा।

Home / Sri Ganganagar / पुलिसकर्मियों को सिखाए आमजन से मधुर व्यवहार करने के गुर, पुलिस लाइन में हुई कार्यशाला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.