SriGanganagar शिक्षक को अब बच्चों की यूनिफॉर्म का रखना होगा हिसाब किताब
श्री गंगानगरPublished: Nov 08, 2022 09:45:01 pm
teacher have to keep an account of the uniform of the children- शिक्षक समुदाय में नाराजगी और बोले, पहले भोजन, फिर दूध और अब कपड़ा वितरण का भार


SriGanganagar शिक्षक को अब बच्चों की यूनिफॉर्म का रखना होगा हिसाब किताब
श्रीगंगानगर। सरकारी विद्यालयों में अब शिक्षक बच्चों की यूनिफॉर्म का नाप लेंगे और कैंची से काटकर नाप अनुसार कपडे़ का वितरण करेंगे। कितने बच्चों को कितने कपड़े का वितरण किया और कितना शेष रहा, यह पूरा हिसाब किताब बनाने के लिए शिक्षक की जिम्मेदारी रहेगी। सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के साथ साथ कपड़े का वितरण और उसकी क्वालिटी की जिम्मेदारी तय होने पर शिक्षक समुदाय में नाराजगी है।