scriptनिष्ठा का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षक पहले दिन खुद ही नहीं आए | Teachers teaching allegiance did not come by themselves on the first d | Patrika News

निष्ठा का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षक पहले दिन खुद ही नहीं आए

locationश्री गंगानगरPublished: Dec 10, 2019 11:39:11 am

Submitted by:

Krishan chauhan

https://bit.ly/2m0A1NZ
 

निष्ठा का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षक पहले दिन खुद ही नहीं आए

निष्ठा का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षक पहले दिन खुद ही नहीं आए

निष्ठा का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षक पहले दिन खुद ही नहीं आए

समग्र शिक्षा अभियान की ओर ने निष्ठा के तहत नौ ब्लॉक में प्रशिक्षण के लिए 1229 शिक्षकों को बुलाया, 176 शिक्षक आए ही नहीं

श्रीगंगानगर. विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास, जिसके लिए विद्यालय में संस्था प्रधान एवं शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसके लिए सीखना-सिखाना बहुत आवश्यक है। नवाचारों की सहभागिता एवं व्यावसायिक योग्यता में निरंतर कुशलता, अभिवृद्धि करने का अवसर प्रशिक्षण में मिलता है। साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने की दृष्टि से क्षमता संवर्धन के लिए शिक्षकों एवं संस्था प्रधानों को पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण सोमवार को शुरू किया गया।
इसमें समग्र शिक्षा अभियान की ओर से जिले के हर ब्लॉक में निष्ठा के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नौ ब्लॉक में प्रशिक्षण के लिए 1229 शिक्षकों को आमंत्रित किया गया और इसमें 1053 शिक्षक आए और 176 शिक्षक प्रशिक्षण में शामिल ही नहीं हुए। इन शिक्षकों में कई ने अपनी ड्यूटी प्रगणन में लगने की बात गई है। प्रशिक्षण उदयपुर से प्रशिक्षण लेकर आए चार आरएसपीएल व दो केआरपी दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि यह प्रशिक्षण श्रीगंगानगर सहित राज्य भर में एक साथ चल रहा है। लेकिन इस बार शिक्षा विभाग ने प्रशिक्षण आवासीय नहीं कर गैर आवासीय रखा गया है।
प्रशिक्षण का समय

सुबह 9.15 से 9.30 बजे बॉयोमैट्रिक उपस्थिति

-शाम 5.15 से 5.30 बजे तक बॉयोमैट्रिक उपस्थिति

आमंत्रित संभागी पहुंचने का गणित

ब्लॉक पुरुष महिला पुरुष महिला

अनूपगढ़ 78 54 51 43
घड़साना 80 51 78 50

करणपुर 48 91 46 81

पदमपुर 58 71 52 66

रायसिंहनगर 71 64 71 64

सादुलशहर 47 92 32 79

श्रीगंगानगर 23 117 15 106
सूरतगढ़ 81 68 59 55

विजयनगर 77 58 55 50

कुल : 09 563 666 459 594

क्या रही प्रशिक्षण में स्थिति

महिला शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण में आमंत्रित किया-666

नौ ब्लॉक में महिला प्रशिक्षिकाओं को प्रशिक्षण में शामिल-594
-नौ ब्लॉक में अनुपस्थित रही शिक्षकाएं-72

नहीं आए शिक्षक प्रशिक्षण में

नौ ब्लॉक में प्रशिक्षण शिविर में आमंत्रित किया-563

-नौ ब्लॉक में प्रशिक्षण में शामिल हुए शिक्षक-459

-नौ ब्लॉक में प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे शिक्षक-104
—————

श्रीगंगानगर जिले में सोमवार से हर ब्लॉक में निष्ठा के तहत प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया है। इस बार प्रशिक्षण शिविर आवासीय नहीं होकर गैर आवासीय रखा गया है लेकिन शिविर में नहीं आने वाले संभागियों को इस दिन का वेतन आहरित नहीं किया जाएगा और इनको नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
-भवंर लाल शर्मा, निष्ठा प्रभारी व सहायक जिला परियोजना प्रभारी, समसा, श्रीगंगानगर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो