script

तापमान बढऩे से बार-बार बाधित होती है बिजली

locationश्री गंगानगरPublished: Jun 04, 2019 05:41:17 pm

Submitted by:

Krishan chauhan

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/
 

 electricity

तापमान बढऩे से बार-बार बाधित होती है बिजली

तापमान बढऩे से बार-बार बाधित होती है बिजली

–ब्लॉक एरिया में पौना घंटा तक बंद रही बिजली आपूर्ति, 250 केवीए का नया विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया

श्रीगंगानगर.शहरी और ग्रामीण अंचल में दिन व रात में बार-बार बिजली आपूर्ति बाधित होती है। इस कारण लोगों को खासी परेशानी होती है। पिछले कुछ दिनों से तापमापी पारा 48 डिसे.से अधिक चल रहा है। इस कारण प्रतिदिन बिजली की खपत 48 लाख यूनिट प्रतिदिन हो रही है। गर्मी में ट्रासंफार्मरों का तेल गर्म हो जाता है। गर्मी में लाइनें बार-बार ट्रिप हो जाती है। इस कारण बिजली गुल होने पर लोगों का निगम के प्रति आक्रोश बढ़ जाता है। रात्रि को बिजली गुल होने पर भगत सिंह चौक व जवाहनगर फीडर में पिछले दिनों लोगों ने पहुंच कर हंगामा तक किया। इसको लेकर निगम के अधिकारी अब ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं। बंसती चौक एरिया क्षेत्र में सोमवार दोपहर बार-बार बिजली बाधित हुई।
—————–
बाधित रही बिजली आपूर्ति—कनिष्ठ अभियंता विकास विश्नोई ने बताया कि सोमवार शाम सात बजे ब्लॉक एरिया फीडर में पौना घंटा तक शट डाउन लिया गया। इस बीच निगम ने नेहरू पार्क में 250 केवीए का नया विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। यहां पर लोड अधिक होने पर बिजली आपूर्ति में व्यवधान आ रहा था। यहां पर 315 केवीए का पहले ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। अब एक और ट्रांसफार्मर लगने से इस क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में सुधार की उम्मीद है।

ट्रेंडिंग वीडियो