------
इन कॉलोनियों में हुई जलापूर्ति प्रभावित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अनुसार नाथांवाला के पास पाइप लाइन टूटने से होमलैंड प्रथम व द्वितीय,रिद्धी-सिद्धी प्रथम व द्वितीय,मानसरोवर,दो एमएल सहित अन्य क्षेत्र में शुक्रवार सुबह व दोपहर को जलापूर्ति नहीं हो पाई। इस कारण इस क्षेत्र में शाम को जलापूर्ति की गई।
अधिक प्रेसर से पानी छोडऩे पर टूट रही पाइप लाइनें
इन कॉलोनियों में हुई जलापूर्ति प्रभावित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अनुसार नाथांवाला के पास पाइप लाइन टूटने से होमलैंड प्रथम व द्वितीय,रिद्धी-सिद्धी प्रथम व द्वितीय,मानसरोवर,दो एमएल सहित अन्य क्षेत्र में शुक्रवार सुबह व दोपहर को जलापूर्ति नहीं हो पाई। इस कारण इस क्षेत्र में शाम को जलापूर्ति की गई।
अधिक प्रेसर से पानी छोडऩे पर टूट रही पाइप लाइनें
पानी प्रेसर से नहीं छोडऩे पर टेल की कॉलोनियों में पानी नहीं पहुंचता है। पानी छोड़ते हुए कुछ लोग मोटरें चलाकर पानी की टंकी भर लेते हैं। इस कारण विभागीय कार्मिक पानी अधिक प्रेसर से छोड़ते हैं। इस कारण पाइप लाइन टूट रही है।
------
59 नंबर वार्ड में पानी संकट शहर के वार्ड नंबर 59 की मेघवाल पंचायती धर्मशाला के पास पानी संकट बना हुआ है। शुक्रवार के पार्षद किशन चौहान,पार्षद अक्षय डागला व मेघवाल पंचायती धर्मशाला के प्रधान दुलीचन्द तुंडवाल,उप प्रधान भूपेंद्र गोठवाल,कोषाध्यक्ष संजय मेघवाल,सचिव वकील कुमार सहित वार्ड के लोग मौके पर पहुंच कर विरोध किया। पार्षदों ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने जल संकट की समस्या का निस्तारण नहीं किया तो फिर अधिकारियों के ऑफिस के बाहर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है।
59 नंबर वार्ड में पानी संकट शहर के वार्ड नंबर 59 की मेघवाल पंचायती धर्मशाला के पास पानी संकट बना हुआ है। शुक्रवार के पार्षद किशन चौहान,पार्षद अक्षय डागला व मेघवाल पंचायती धर्मशाला के प्रधान दुलीचन्द तुंडवाल,उप प्रधान भूपेंद्र गोठवाल,कोषाध्यक्ष संजय मेघवाल,सचिव वकील कुमार सहित वार्ड के लोग मौके पर पहुंच कर विरोध किया। पार्षदों ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने जल संकट की समस्या का निस्तारण नहीं किया तो फिर अधिकारियों के ऑफिस के बाहर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है।
नाथांवाला के पास दस ईंच की पाइप लाइन टूटने से कुछ एरिया में शुक्रवार को जलापूर्ति प्रभावित हुई। पाइप लाइन दुरुस्त कर शाम को प्रभावित क्षेत्र में जलापूर्ति की गई। रवि बजाज,अधिशासी अभियंता शहर,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग,श्रीगंगानगर।