scriptखूनी संघर्ष के बाद तनाव, तीन थानों की पुलिस तैनात | Tension after conflicts, police station | Patrika News

खूनी संघर्ष के बाद तनाव, तीन थानों की पुलिस तैनात

locationश्री गंगानगरPublished: Apr 08, 2018 07:11:39 am

Submitted by:

pawan uppal

सरदारगढ़ में शुक्रवार रात को मामूली सी बात को लेकर दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष के बाद शनिवार को भी दिनभर तनावपूर्ण माहौल बना रहा।

जैतसर.

स्थानीय पुलिस थानांतर्गत गांव सरदारगढ़ में शुक्रवार रात को मामूली सी बात को लेकर दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष के बाद शनिवार को भी दिनभर तनावपूर्ण माहौल बना रहा।
शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जैतसर, सूरतगढ़ सदर एवं सूरतगढ़ सिटी थानों के साथ-साथ आरएसी के जवान भी दिनभर सरदारगढ़ गांव की गलियों में तैनात रहे। वहीं दोनों गुटों की ओर से परस्पर जानलेवा हमला करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया गया है।
पुलिस ने भी दस लोगों को शांतिभंग होने की आशंका में झगड़ा नहीं करने के लिए पाबंद किया है। थानाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि गांव सरदारगढ़ निवासी करनैल सिंह पुत्र जंगसिंह रायसिख ने पुलिस को दिये परिवाद में बताया कि वह शारीरिक रुप से विकलांग है और गांव सरदारगढ़ में अपने घर के बाहर रेहड़ी लगाकर रोजगार चलाता है।

जर्दा नहीं होने की बात कहने पर आरोपित भड़क उठे
शुक्रवार रात को गांव निवासी नाजम खां, नूरजहां, तालब खां, नूरजहां व अमीर खां उसके पास आये एवं उससे जर्दा मांगने लगे। पीडि़त की ओर से जर्दा नहीं होने की बात कहने पर आरोपित भड़क उठे एवं उसके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने लगे। इस दौरान उन्होने फोन कर अपने साथी महबूब खां, इल्लस खां, अखरी, जुन्नी, अल्लार खां, अमीर खां, नूरअहमी व साहवी को भी बुला लिया एवं लाठियों, डंडों से मारपीट करने लगे। इस दौैरान बीच-बचाव करने पहुंचे जंग सिंह, जरनैल सिंह, बब्बु, राजसिंह, लालाबई, अमर सिंह, गुरमीत कौर, जसविन्द्र सिंह, गुरचरण सिंह, सुखा सिंह, मलकीतो ने उन्हें छुड़वाने की कोशिश की तो आरोपितों ने उन पर भी हमला बोल दिया। जिससे उनके गंभीर चोटें पहुंची है।

गुरुद्वारे के आगे से घर जाते समय मारपीट की
वहीं दूसरी ओर गांव सरदारगढ़ निवासी अल्लार खां पुत्र मोहम्मद हयैत ने पुलिस को दिये परिवाद में बताया कि वह शुक्रवार शाम करीब सात बजे अपने दोस्तों कालू खां व अजहरु के साथ गांव में बने गुरुद्वारे के आगे से घर जा रहा था। इस दौरान जंग सिंह, अमर सिंह, जसविन्द्र सिंह, जरनैल सिंह, फमन सिंह, सोनू, चैना सिंह, राजू सिंह, बबू सिंह, निहालो बाई, सुंदर सिंह, चन्ना केली, गुरमीत सिंह, तसविन्द्र सिंह, बग्गी, लालोबाई, सीतोबाई, सिमरोबाई व २० अन्य औरतें व आदमी आ गये एवं लाठियों, डंडों व गंडासी-कुल्हाड़ी से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान उन्हे छुड़ाने आये तालब हुसैन, महबूब खां, नूरजहानियां, आमीन खां के गंभीर चोटें आयी है। जो कि जिला अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने दोनों पक्षों के परिवाद पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

दस लोगों को किया पाबंद
सरदारगढ़ में दो पक्षों में हुए झगड़े में शनिवार को बब्बूसिंह पुत्र बलवीर सिंह, जरनेल सिंह पुत्र जंग सिंह, अमर सिंह पुत्र जंग सिंह, बलविन्द्र सिंह पुत्र गुरचरण सिंह, करनेल सिंह पुत्र जंगसिंह, अकरम पुत्र कासम, अजहरुदीन पुत्र अल्ला खां, कालू पुत्र हिमांशु व अल्लारखां पुत्र मम्मेखां को शांतिभंग नहीं करने के लिए पाबंद किया है।
– विजय सिंह, थानाधिकारी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो