scriptमौसम की चेतावनी ने बढ़ाई किसानों की टेंशन | Tension for farmers increased for weather condition | Patrika News

मौसम की चेतावनी ने बढ़ाई किसानों की टेंशन

locationश्री गंगानगरPublished: Apr 11, 2019 07:58:49 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

सूरतगढ़.

field

मौसम की चेतावनी ने बढ़ाई किसानों की टेंशन

-खेतों में बढ़ी व्यस्तता
क्षेत्र में फिर तेज आंधी आने की चेतावनी के बाद खेतों में फसल कटाई कार्य ने जोर पकड़ लिया है। क्षेत्र में गेहूं की कटाई में कम्बाइनों का इस्तेमाल बढ़ गया है। इस बार धानमण्डी में चने व गेहूं की फसल समय से पूर्व आने की उम्मीद है।
मौसम विभाग जयपुर से प्राप्त चेतावनी के अनुसार दस से तेरह अप्रेल को चालीस किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने और बिजली गिरने के साथ हल्की बूंदाबांदी की आशंका जताई गई है। इस आशंका में खेतों में कटाई कार्य ने जोर पकड़ लिया है। पूर्व में जिन क्षेत्रों में आंधी से फसलों को नुकसान हुआ, वहां किसान परिवार सहित फसलों की कटाई कार्य में लगे हुए हैं। किसानों का कहना है कि मौसम की मार पहले भी पड़ चुकी है। अब दोबारा किसी तरह का नुकसान ना हो, इसलिए फसल की कटाई करना ही बेहतर रहेगा।
बढ़ गई कम्बाइनों की डिमांड
क्षेत्र में श्रमिकों की कमी व मौसम बिगडऩे की आशंका के मद्देनजर कम्बाइनों की मांग बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि कम्बाइन मशीन एक हजार रुपए में प्रति बीघा कटाई की जा रही है। जबकि श्रमिक हाथ से 80 किलोग्राम से एक क्विंटल तक कटाई छोड़ रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो