पुलिस ने बताया कि 25 सितंबर 2018 को रिद्धि सिद्धि एन्कलेव प्रथम निवासी तिलकराज शर्मा पुत्र दौलतराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें मैसेज करने वाले सैन्द्रा मैरी एएन ने कहा कि हमारी कम्पनी में ऑयल सप्लाई करो तो अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। परिवाद के हां कहने पर भारत में नीता शर्मा प्रा. लि. की मेल आईडी व मोबाइल नंबर दिया। जिससे तेल के संबंध में पता किया और तेल खरीदने की बात की। नीता शर्मा ने 20 लाख रुपए जमा कराने को कहा। उसने रुपए जमा करवा दिए। इसके बाद आरोपियों ने कीमत बढऩे का झांसा देकर उससे 42 लाख हड़प लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने पूर्व में मनीष जैन निवासी उदयपुर, दीपक सेठिया निवासी उदयपुर तथा नाइजिरियन नागरिक ओनेयका को गिरफ्तार किया था, जो अब जमानत पर है। मामले में वांछित आरोपी अजय साहू पुत्र पूर्णमल निवासी उदयपुर के खाता में भी परिवादी की धोखाधङी की राशि 15 लाख रुपए जमा होने पाए गए थे। जिसकी तलाश चल रही थी। आरोपी उदयपुर व मुंबई में किराये के मकान बदल- बदल कर छुपता रहा। आरोपी की गिरफ्तारी के अभाव में प्रकरण चार साल से पैण्डिग चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एसआई संदीप कुमार, एएसआई राजेन्द्र स्वामी, कांस्टेबल भरतलाल, सुभाष चन्द्र, सज्जन, कर्मसिंह व पुलिस लाइन से कांस्टेबल चन्द्रप्रकाश की टीम का गठन किया गया। चार साल की अवधि होने व वांछित आरोपी की ओर से अपना पता व मोबाइल नम्बर बार- बार बदल लेने के कारण आरोपी की तलाश पूरी नहीं हो रही थी। टीम ने तकनीकी स्त्रोत व मुखबिर की सूचना पर वांछित आरोपी अजय साहू पुत्र पूर्णमल साहू साह निवासी मनवाखेङा झामर कोटङा हिरणमगरी उदयपुर हाल तीतङी सवीना उदयपुर को राउण्डअप किया। आरोपी को शुक्रवार को जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।