इससे पूर्व न्यायालय परिसर के बाहर धरना व क्रमिक अनशन स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि न्यायालय परिसर व अधिकारियों के आवास की भूमि के लिए गत छह दिन से बार संघ न्यायिक आंदोलनरत है। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी जानबूझकर सही तथ्यों की रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं और जिससे भूमि आवंटन में देरी हो रही है। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी आंदोलन को जानबूझकर लंबा कर रहे हैं जिससे अधिवक्ताओं में रोष बढ़ता जा रहा है। इस मौके पर बार संघ न्यायिक अध्यक्ष जगतपाल थोरी,वरिष्ठ अधिवक्ता हरचंद सिंह सिद्धु, सुभाष बिश्नोई, जयप्रकाश शर्मा, गोपीराम गोदारा, श्रीकृष्ण शर्मा, राजीव शर्मा, राकेश झोरड़, सुखदीप सिंह, रविकांत शर्मा, संजय सोढ़ा आदि ने विचार रखे। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा, पूर्व विधायक गंगाजल मील, पूर्व विधायक राजेन्द्र भादू, पूर्व विधायक अशोक नागपाल, भाजपा नेता नरेन्द्र घिंटाला, शरणपाल सिंह मान, आप के राधेश्याम उपाध्याय, पार्षद मदन ओझा, लक्ष्मण शर्मा आदि ने पहुंचकर समर्थन दिया। वही अधिवक्ता संदीप बाजिया व देवराज दाधिच क्रमिक अनशन पर बैठे।
इसके बाद सभी अधिवक्ता जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां अधिवक्ताओं ने एसडीएम कपिल कुमार यादव के समक्ष नारेबाजी की। बार संघ न्यायिक अध्यक्ष जगतपाल थोरी व अधिवक्ता सुभाष बिश्नोई ने एसडीएम के समक्ष न्यायालय के लिए आवंटित की जा रही भूमि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश कालवा भी मौके पर पहुंचे।
उन्होंने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सालय के लिए भूमि का पट्टा दे दिया जा चुका है। आयुर्वेद चिकित्सालय को अन्य सामुदायिक भवन में जगह उपलब्ध करवा दी जाएगी। इस संबंध में बार संघ न्यायिक अध्यक्ष ने नगरपालिका अध्यक्ष को ज्ञापन भी दिया। वही एसडीएम ने आयुर्वेद चिकित्सालय प्रभारी को मौके पर बुलाकर आयुर्वेद चिकित्सालय अन्यंत्र स्थान में स्थानान्तरित करने संबंधित नगरपालिका से समन्वय स्थापित करने के कार्य को गति देने के निर्देश दिए।
बार संघ न्यायिक अध्यक्ष ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सालय के स्थानान्तरित करने संबंधित सभी प्रक्रिया पूर्ण होने पर ही घेराव समाप्त किया जाएगा। वही एसडीएम कार्यालय के घेराव के मद्देनजर सिटी पुलिस थानाधिकारी रामकुमार लेघा के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
बार संघ न्यायिक अध्यक्ष ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सालय के स्थानान्तरित करने संबंधित सभी प्रक्रिया पूर्ण होने पर ही घेराव समाप्त किया जाएगा। वही एसडीएम कार्यालय के घेराव के मद्देनजर सिटी पुलिस थानाधिकारी रामकुमार लेघा के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता तैनात रहा।