script23 मई से श्रीगंगानगर-जयपुर के बीच भी चलेगी निगम की बस सेवा | The corporation's bus service will also run between Sriganganagar-Jaip | Patrika News
श्री गंगानगर

23 मई से श्रीगंगानगर-जयपुर के बीच भी चलेगी निगम की बस सेवा

-जयपुर-श्रीगंगानगर सुबह 7.30 बजे रवाना होकर सीकर, झुंझुनू, नोहर व हनुमानगढ़ होते हुए श्रीगंगानगर आएगी

श्री गंगानगरMay 22, 2020 / 08:29 am

Krishan chauhan

23 मई से श्रीगंगानगर-जयपुर के बीच भी चलेगी निगम की बस सेवा

23 मई से श्रीगंगानगर-जयपुर के बीच भी चलेगी निगम की बस सेवा

23 मई से श्रीगंगानगर-जयपुर के बीच भी चलेगी निगम की बस सेवा

-जयपुर-श्रीगंगानगर सुबह 7.30 बजे रवाना होकर सीकर, झुंझुनू, नोहर व हनुमानगढ़ होते हुए श्रीगंगानगर आएगी

श्रीगंगानगर. कोविड-19 की महामारी के बीच लॉकडाउन-4 में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस सेवाएं कुछ मार्गों पर संचालित की जाएगी। जयपुर मुख्यालय ने बस सेवाएं 23 मई से कुछ मार्गों पर संचालित करने का निर्णय किया है। इस संबंध में राज्य सरकार की गाइड लाइन की पालना करते हुए निगम के एमडी नवीन जैन ने एक आदेश गुरुवार को जारी किया है। इसमें जयपुर से श्रीगंगानगर सुबह 7.30 बजे एक बस रवाना होकर सीकर, झुंझुनू, नोहर व हनुमानगढ़ होते हुए श्रीगंगानगर आएगी। यही बस इसी समय सुबह 7.30 बजे श्रीगंगानगर से रवाना होकर वापस इस मार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान करेगी।
यहां से ली जा सकती है टिकट
निगम ने यात्रियों से अपील की है कि इन मार्गों पर यात्रा करने के लिए वेब साइट, आरएसआरटीसी रजिस्ट्रेशन एप, मोबाइल एप तथा ई-मित्र केंद्रों के जरिए इन मार्गों पर अग्रिम टिकट बुक करवाई जा सकती है। साथ ही कहा है कि निर्धारित दिन बस सेवाएं प्रभावित होती है तो यात्री को पूरा रिफंड का भुगतान किया जाएगा।
यहां पर चलेगी निगम की बस सेवाएं
राजस्थान पथ परिवहन निगम ने हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर सुबह आठ बजे, गंगानगर-हनुमानगढ़ दोपहर 12.30 बजे, हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर अपरान्ह 2.30 बजे, गंगानगर-हनुमानगढ़ शाम 5 बजे, हनुमानगढ़-घड़साना सुबह आठ बजे, घड़साना-हनुमानगढ़ अपरान्ह तीन बजे, घड़साना-हनुमानगढ़ दोपहर 2.30 बजे, हनुमानगढ़ घड़साना-सुबह आठ बजे, हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर सात बजे, गंगानगर-भादरा 9.20 बजे, भादरा-हनुमानढ़ दोपहर 14.30 बजे बसों का संचालन करने का एक बार समय तय किया गया है।

Home / Sri Ganganagar / 23 मई से श्रीगंगानगर-जयपुर के बीच भी चलेगी निगम की बस सेवा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो