scriptझाड़-झंखाड़ से अटी श्मशान भूमि को कर दिया हरा-भरा | The cremation ground was made green with bushes | Patrika News

झाड़-झंखाड़ से अटी श्मशान भूमि को कर दिया हरा-भरा

locationश्री गंगानगरPublished: Jul 03, 2022 05:57:31 pm

Submitted by:

Ajay bhahdur

सामूहिक प्रयासों से बदल रही सार्वजनिक स्थलों की तस्वीर

झाड़-झंखाड़ से अटी श्मशान भूमि को कर दिया हरा-भरा

झाड़-झंखाड़ से अटी श्मशान भूमि को कर दिया हरा-भरा

रायसिंहनगर. ग्राम पंचायत लखाहाकम के गांव 82 आरबी के युवाओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण की चलाई गई मुहीम से गांव के सार्वजनिक स्थलों की तस्वीर बदल रही है। दो वर्ष पूर्व ग्रामीणों की प्रेरणा से युवाओं द्वारा टीम के रूप में कार्य करते हुए सार्वजनिक भूमि पर पौधारोपण कर हरा भरा करने का संकल्प लिया गया था। युवाओं द्वारा ग्रामीणों का सहयोग लेकर कल्याण भूमि से कार्य की शुरूआत की गई थी। जिसकी बदोलत पूर्व में झाड़ झंकार से अटी श्मशान भूमि ने अब बगीचे का रूप ले लिया है। जगह- जगह झाडिय़ों और उबड़ खाबड़ युक्त कल्याण भूमि में अब छायादार पेड़ व सुन्दर फूलदार पौधे नजर आ रहे है। जहां सामान्यात: लोग जाने से कतराते थे। उस जगह युवाओं ने पौधारोपण व दूब लगाकर बगीचे का रूप दे दिया। जिसमें अक्सर ग्रामीण सुबह भ्रमण के लिये जाने लगे है। सार्वजनिक स्थलों को हराभरा करने की मूहिम के तहत किसी ने पौधे लगाने का जिम्मा लिया तो किसी ने पौध उपलब्ध करवाने के साथ साथ पौधों को पानी देने व देखभाल करने की अलग अलग जिम्मेदारी के साथ काम करने लगे जिसके फलस्वरूप बंजर भूमि पर मनमोहक सुन्दर हराभरा दृश्य नजर आने लगा है। गांव के काशीराम ठोलिया, नेमचन्द शर्मा, देवकरण ढुंढाड़ा, महेन्द्र मान, उमेश भांभू, धर्मपाल, रामकुमार गोदारा, आत्माराम निमिवाल, महावीर भांभू आदि ग्रामीणों द्वारा लिलाधर सिहाग, विजय जाखड़, विनोद खिलेरी, रामकुमार मान, धर्मवीर गोदारा, देवकरण गोदारा, रायसाहब आदि युवाओं की टीम को प्रेरित कर गांव के सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण कर हरा भरा बनाने की मूहिम शुरू की गई तो सहयोग करने वालों का कारवा बढता चला गया। जिसमें गांव के नरेगा श्रमिकों द्वारा श्रमदान व राजकीय सेवा में लगे युवााओं द्वारा आर्थिक योगदान के सामुहिक प्रयासों से अब गांव के सार्वजनिक स्थानों की तस्वीर बदलने लगी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो