scriptVIdeo: सजी झांकियां, गूंजे भजन | the festival of the temple and sing a religion song | Patrika News
श्री गंगानगर

VIdeo: सजी झांकियां, गूंजे भजन

मंदिर परिसर पूरे दिन राम नाम संकीर्तन और भजनों से गूंजता रहा। प्रवक्ता राकेश झूंथरा ने बताया कि कार्यक्रम तीन दिन चला तथा इस दौरान 51 सवामणी लगाई गई।

श्री गंगानगरJan 19, 2018 / 08:22 am

pawan uppal

programme at hanuman temple
श्रीगंगानगर.

भगवान शंकर और राधाकृष्ण की झांकियों का दर्शन करते श्रद्धालु तथा फिजां में गूंजता संकीर्तन । शहर के श्री बालाजी बाबोसा धाम में गुरुवार को कुछ एेसा ही माहौल था। मौका था यहां हुए मंदिर के वार्षिकोत्सव का। मंदिर में सुबह से शुरू हुए संकीर्तन में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। मंदिर परिसर पूरे दिन राम नाम संकीर्तन और भजनों से गूंजता रहा। प्रवक्ता राकेश झूंथरा ने बताया कि कार्यक्रम तीन दिन चला तथा इस दौरान 51 सवामणी लगाई गई।
राशन गड़बड़ी की जांच रिपोर्ट कलक्टर को सौेंपी

बालाजी की भजन संध्या भी हुई। बालाजी बाबोसा भजन मंडल के कलाकारों ने भक्तिमय भजन प्रस्तुत किए। इस दौरान ‘बुलावां प्रेम सूं थानै’,’मेरे बाबा से जिसका संबंध है’, ‘बाबोसा का जन्मोत्सव आया है’ सहित कई भजन प्रस्तुत किए गए। श्री श्याम आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने नृत्य के साथ शंकर पार्वती और राधा कृष्ण ? की झांकी प्रस्तुत की। बाबोसा का जन्मोत्सव मनाते हुए कढ़ी-खीचड़ा, खीर, मालपुआ, गुलाब जामुन, गाजरपाक, फल, बेसन, बर्फी आदि का भोग लगाया गया। मंदिर में सुबह से शुरू हुए संकीर्तन में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। मंदिर परिसर पूरे दिन राम नाम संकीर्तन और भजनों से गूंजता रहा। प्रवक्ता राकेश झूंथरा ने बताया कि कार्यक्रम तीन दिन चला तथा इस दौरान 51 सवामणी लगाई गई।
फरलो से छुटकारा, अंगूठे दबाने से हाजिरी

अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता और सचिव संजय अग्रवाल ने आभार जताया। इनका रहा सहयोग कार्यक्रम के दौरान श्री बालाजी धाम ट्रस्ट, श्री कावड़ सेवा संघ, श्री झांकी वाले बालाजी भजन मंडल, श्री श्याम हनुमान मंडल, अग्र विकास परिषद और अग्रवाल युवा मित्र मंडल का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष नवीन सिंगल, कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता, महेश गुप्ता, संजय गुप्ता, कैलाश सिंगल, विजय गुप्ता, प्रेम निर्वाण, विपिन शर्मा, सुशील सिंगल, विशाल, मोहित सिंगल, अनिल अग्रवाल, अनिल मदान, मनोज, जसवंत, हैप्पी सिंगल, सुरेश खेमका आदि का सहयोग रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो