श्री गंगानगर

नहर में मिले तीनों मृतकों के परिवार की आर्थिक स्थिति रही कमजोर, कर्ज में भी दबे थे

परिजनों के आने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंपे

श्री गंगानगरSep 20, 2021 / 11:10 pm

Raj Singh

नहर में मिले तीनों मृतकों के परिवार की आर्थिक स्थिति रही कमजोर, कर्ज में भी दबे थे

नेतेवाला (श्रीगंगानगर). चूनावढ़ थाना इलाके में गांव नेतेवाला के पास गंग नहर के हेड समीप पीछे से शनिवार सुबह बहकर आई एक महिला-पुरुष व बच्चे के शवों की पहचान के बाद सोमवार को परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवाकर सौंप दिए गए। पुलिस ने बताया कि परिजनों से जानकारी मिली कि परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी और वे कर्ज में भी दबे हुए थे। पुलिस को अंदेशा है कि आर्थिक कमजोर होने के कारण तीनों ने एक साथ नहर में छलांग लगा दी होगी।
चूनावढ़ थाना प्रभारी परमेश्वर सुथार ने बताया कि गंग नहर में नेतेवाला हेड के पास तीन शव एक साथ आने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस जाब्ते के साथ नेतेवाला हेड पर पहुंचे। जिनको गोताखोरों की सहायता से बाहर निकाला गया। तीनों शव एक साथ बंधे हुए थे। जिसमें महिला व पुरुष दोनों के हाथ आपस में बंधे हुए थे। वहीं बच्चा उनके बीच में बंधा हुआ था। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शवों को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि पुरुष के कपड़ों में मिले मोबाइल के आधार पर उनकी पहचान के प्रयास किए गए। देर रात मृतकों की पहचान पंजाब के मुक्तसर के गांव भग्गू के निक्कूराम, उसकी पत्नी मनीषा व उसकी बच्ची के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया था। परिजन सोमवार सुबह यहां पहुंचे, जिनको पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव सौंप दिए। पुलिस ने बताया कि परिजनों का कहना था कि परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी और वे मजदूरी कर अपना गुजारा कर रहे थे। इन पर कर्ज भी चढ़ा था। तीनों तीन दिन पहले घर से लापता हो गए थे। पुलिस को अंदेशा है कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने व कर्ज में दबे होने के कारण दंपत्ति ने अपनी बच्ची सहित नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.