दरअसल, नशे की रोकथाम के लिए दो कानून हैं लेकिन दोनों ही आपस में परसपर विरोधाभासी हैं। जो दवा नारकोटिक्स श्रेणी में आती हैं, उन पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पुलिस को साथ लेकर ड्रग इंस्पेक्टर कार्रवाई करता है। दोषी की हाथों-हाथ गिरफ्तारी होकर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज होता है। इसमें सजा और जुर्माने का भी प्रावधान है।
जिन नशीली दवाओं पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई नहीं होती, उन पर ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जाती है। यह एक्ट काफ़ी लचीला और कमजोर है। विदित रहे कि मेडिकल नशे में खांसी की दवा, ते•ा दर्द निवारक गोलियां, नींद की गोलियां, नशे के टीके लगाना या दर्द निवारक दवा आदि को सूंघकर नशा करना आदि प्रमुख है।
- पोस्त बंद होने के बाद इसकी तस्करी शुरू हो गई और यह काफी महंगा हो गया। ऐसे में लोगों को पोस्त मिलना बंद हुआ तो मेडिकेटेड नशे की तरफ डायवर्ट होने लगे। धीरे-धीरे पोस्त पहुंच से बाहर हो गया और सस्ता व सुलभ मेडिकेटेड नशा करने लगे। इसमें नींद, दर्द निवारक दवाओं से लोग नशे के आदी हो गए। इस पर काबू पाना पुलिस के लिए चुनौती बना है। पुलिस अभियान चलाकर इसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है और नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
-आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर
-- जिले में बिना लाइसेंस के बाहर से नशे की गोलियां लाने वाले चुनौती बने हुए हैं। यहां ड्रग कंट्रोल विभाग की ओर से दुकानों व होलसेलर की समय-समय पर जांच की जाती रहती है। चेङ्क्षकग में एक भी होलसेलर के पास तीन साल में एक भी गड़बड़ी नहीं मिली है। इस संबंध में करीब 10-11 रिटेलरों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। बाहर से आ रही गोलियां ही चुनौती बनी हुई है।
- डीएस उप्पल, जिला ड्रग कंट्रोलर अधिकारी, ड्रग कंट्रोल विभाग श्रीगंगानगर।
-- ग्रामीण एरिया में नशा बिक रहा है और युवा वर्ग इसकी चपेट में आ रहा है। नशे की गोलियां आसानी से उपलब्ध होने व रखने में आसानी होने के कारण इसकी लत बढ़ रही है। पुलिस इसको कंट्रोल नहीं कर पा रही। इसके लिए समाज में जागृति लानी पड़ेगी। जिससे नशे को दूर किया जा सके। जिन लोगों को लत लग गई है उनके लिए नशा छोडऩा मुश्किल हो रहा है। नशे की गोलियां व्यक्ति के लीवर, किडनी आदि पर गंभीर असर डाल रही हैं।
- डॉ. प्रेम अग्रवाल, मनोरोग विशेषज्ञ, राजकीय चिकित्सालय, श्रीगंगानगर
----------------------
श्रीगंगानगर फैक्ट फाइल : एनडीपीएस प्रकरण
2019 254
2020 296
2021 309
2022 154 (19 अप्रेल तक )
फैक्ट फाइल : नशा तस्करी में दबोचे
वर्ष कितने गिरफ्तार
2019 421 गिरफ्तार
2020 494 गिरफ्तार
2021 593 गिरफ्तार
2022 189 गिरफ्तार (19 अप्रेल तक )
हनुमानगढ़ फैक्ट फाइल : एनडीपीएस प्रकरण
2019 194
2020 206
2021 210
2022 090 (मार्च तक)
फैक्ट फाइल : नशा तस्करी में दबोचे
वर्ष कितने गिरफ्तार
2019 317 गिरफ्तार
2020 329 गिरफ्तार
2021 330 गिरफ्तार
2022 110 गिरफ्तार (मार्च तक)