scriptगणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आज, शान से लहराएगा तिरंगा | The main function of the Republic Day today, the tricolor will wave wi | Patrika News
श्री गंगानगर

गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आज, शान से लहराएगा तिरंगा

प्रात: 9.05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा किया जायेगा ध्वजारोहण

श्री गंगानगरJan 26, 2021 / 12:08 am

Raj Singh

गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आज, शान से लहराएगा तिरंगा

गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आज, शान से लहराएगा तिरंगा

श्रीगंगानगर. गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का मुख्य समारोह डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित होगा। मुख्य अतिथि की ओर से सुबह 9.05 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की ओर से परेड का निरीक्षण, मार्च पास्ट तथा राज्यपाल के संदेश का पठन एडीएम प्रशासन की ओर से किया जाएगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न विभागों की झांकी प्रदर्शित की जाएगी तथा राष्ट्रगान होगा। इसको लेकर सभी तैयारियां हो चुकी है। मैदान में सोमवार को पांडाल सजाया गया।
समारोह स्थल पर सामान ले जाने पर रोक
– गणतंत्र दिवस समारोह पर पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने लोगों से अपील है कि जहां भी समारोह हो रहे हैं, वहां कोई भी व्यक्ति सुरक्षा की दृष्टि से थैला, अटैची, टिफिन, बड़ी, सिगरेट, माचिस, रेडियो, कैमरा, मोबाइल, खिलौना व अन्य इलैक्ट्रोनिक उपकरण साथ नहीं लाएं। किसी भी प्रकार की लावारिस वस्तु, सामान, वाहन, सूटकेस, रेडियो आदि को ना छूए, इसकी सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 100 व 01542443055 पर दें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो