श्री गंगानगर

बुजुर्गों के उत्साह के चलते कोरोना टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई

-आज व कल 68 केंद्रों पर होगा कोविड वैक्सीनेशन

श्री गंगानगरMar 05, 2021 / 12:55 am

Raj Singh

बुजुर्गों के उत्साह के चलते कोरोना टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई

श्रीगंगानगर. कोविड टीकाकरण को लेकर बुजुर्गों के उत्साह के चलते जिले में कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या बढ़ाई गई है। जिला कलक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को बुजुुर्गों की सहूलियत के लिए निर्देश दिए। जिस पर विभाग ने तत्काल नए केंद्र स्थापित किए। वहीं आवश्यकता होने पर और केंद्र स्थापित करने के लिए विभाग ने तैयारियां कर ली है। अब शुक्रवार एवं शनिवार को 68 कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों पर कोविड टीके लगाए जाएंगे।

सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन के पहले दिन जिले में 40 केंद्र स्थापित थे। जहां बुजुर्ग उत्साहपूर्ण तरीके से कोविड टीका लगवाने पहुंचे। इसी के चलते लगातार सेंटरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। एमसीएचएन दिवस के चलते गुरुवार को बुजुर्र्गों के सामान्य सेंटरों पर टीकाकरण नहीं हुआ, हालांकि खण्ड हैडक्वाटर की सभी सीएचसी एवं दो निजी चिकित्सालयों में कोविड वैक्सीनेशन हुआ।
आरसीएचओ डॉ. एचएस बराड़ ने अपील करते हुए कहा कि 60 साल से अधिक आयु के लोग स्वयं टीकाकरण कराने नजदीकी केंद्र पर आएं, वहीं परिजन भी इस संबंध में बुजुर्गों को जागरूक करें। इसके साथ ही 45 से 59 साल तक के सूचीबद्ध गम्भीर बीमारियों से ग्रसित लोगों के भी टीके लगाने के लिए केंद्र पर आ सकते हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 20 बीमारियां सूचीबद्ध की गई है, जिस संबंध में रजिस्टर्ड मेडिकल प्रक्टिनर्स से जारी चिकित्सकीय प्रमाणपत्र प्रस्तुत कर टीका लगाया जा सकता है। यह प्रमाण पत्र एवं बीमारियों की सूची आईईसी अनुभाग के फेसबुक पेज से हासिल की जा सकती है।

इन केंद्रों पर आज होगा टीकाकरण
– सीओआईईसी विनोद बिश्नोई ने बताया कि जिले में शुक्रवार व शनिवार के दिन कोविड वैक्सीनेशन के लिए 68 केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसमें जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूनावढ़, शिवपुर, सादुलशहर, लालगढ़, श्रीकरनपुर, केसरीसिंहपुर, पदमपुर, रिडमलसर, श्रीविजयनगर, अनूपगढ़, रायसिंहनगर, रावला, घड़साना, समेजा कोठी, निरवाना, राजियासर, सूरतगढ़ सहित यूपीएचसी अशोक नगर, वार्ड नंबर चार-पांच, डिस्पेंसरी अर्बन नंबर दो, पुरानी आबादी एवं गुरुनानक बस्ती यूपीएससी शामिल हैं।
इसी तरह पीएचसी कोनी, ख्यालीवाला, 17 जेड, मिर्जेवाला, हिंदुमलकोट, महिलयांवाली, दुलापुरकैरी, पांच एलएल, मोरजण्डा खारी, हाकमाबाद, बनवाली, चक महाराजका, मम्मड़, पन्नीवाला, जोगीवाला, लाधूवाला, डूंगरसिंहपुरा, धनूर, खरलां, अरायण, घमूड़वाली, रतेवाला, मांझूवास, फकीरवाली, बींझबायला, गोमावाली, जैतसर, कमरानिया, रामसिंहपुर, बांडा कॉलोनी, सुखचैनपुरा, नाहरांवली, 365 आरडी, रोजड़ी, पतरोड़ा, उड़सर, डाबला, बख्तारपुरा, दईदासपुरा, ढाबां, सरदारगढ़, सोमासर, गंगुवाला, बाजूवाला एवं लक्खाहाकम पीएचसी पर सत्र आयोजित होंगे। टीका लगवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज में वोटर आईडी कार्ड अथवा आधार कार्ड साथ ले जाना होगा। साइट पर तत्काल रजिस्ट्रेशन कर उसी समय टीका लगाया जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.