श्री गंगानगर

हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय

श्रीगंगानगर. जिलेभर में महाशिवरात्रि पर्व पर मंगलवार को दिनभर शिवालयों में बम बम भोले के जयकारे गूंजे। श्रद्धालुओं ने सादुलशहर में महाशिवरात्रि पर्व मंगलवार को शहर के विभिन्न मन्दिरों में धार्मिक श्रद्धा व उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया व मन्दिर में दिन भर भोले शंकर के जयकारे गूंजते रहे।

श्री गंगानगरMar 01, 2022 / 08:31 pm

sadhu singh

हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय

श्रीगंगानगर. जिलेभर में महाशिवरात्रि पर्व पर मंगलवार को दिनभर शिवालयों में बम बम भोले के जयकारे गूंजे। श्रद्धालुओं ने
सादुलशहर में महाशिवरात्रि पर्व मंगलवार को शहर के विभिन्न मन्दिरों में धार्मिक श्रद्धा व उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया व मन्दिर में दिन भर भोले शंकर के जयकारे गूंजते रहे। श्री संकट मोचन हनुमान मन्दिर हाथियांवाली धाम में महाशिवरात्रि पर्व सेवादार इन्द्रजीत शर्मा, श्री सत्यनारायण मन्दिर में पर्व सुन्दरपाल हर्ष शर्मा, श्री दुर्गा मन्दिर में जगदीशप्रसाद गौतम, श्री खाटूश्याम मन्दिर में अजय शास्त्री, वार्ड नं. 12 स्थित शिव वाटिका शिव मन्दिर में महेश सारस्वत, शिव मन्दिर साधु आश्रम में इन्द्राज शर्मा के सानिध्य में, वार्ड नं. 9 के नागेश्वर मन्दिर, वार्ड नं. 19 में शिव मन्दिर में, श्री गोशाला स्थित शिव मन्दिर में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने शिवालय में जल, भांग, धतूरा, बैल्व पत्र, फूल, दूध, दही, फल, मिष्ठान, पान, सुपारी आदि अर्पित किये।
महाशिवरात्रि पर्व हर्षोल्लास से मनाया
लाधूवाला गांव में मोक्षगढ़ दरबार में स्थित शिव मंदिर में शिवरात्रि पर्व हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया इस अवसर पर पूरे दिन श्रद्धालुओं की लाइनें लगी रही शिव भक्तों ने ने शिवलिंग पर दूध फल फूल इत्यादि चढ़ाए व व्रत रखे। मोक्षगढ़ दरबार के महंत श्रीरामनाथ ने बताया है कि रात्रि में चार पहर की पूजा की जाएगी व जल चढ़ाया जाएगा। पूरी रात्रि में जागरण आयोजित किया जाएगा। सुबह अमावस्या के अवसर पर खीर का लंगर वितरित किया जाएगा। आज शिवरात्रि के पर्व पर गांव के अलावा मनफूलसिंहवाला, कुलडिय़ावाली, बखतांवाली, हिरनावाली आदि गांव से भी श्रद्धांजलि श्रद्धालु लाधूवाला शिव मंदिर में पहुंचे थे।
महाशिवरात्रि पर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
रावलामंडी. महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर स्थानिय शिव मंदिर में मंगलवार को भक्तों की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने शिव भोले के दर्शन कर मन्नते मांगी व प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मंत्रोच्चारण के साथ शिवलिंग का रुद्राभिषेक कराया गया शिवलिंग का रुद्राभिषेक सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया गया। शिव मंदिर कमेटी ने बताया कि मंगलवार रात्रि को भोले बाबा का जागरण किया जायेगा
महाशिरात्रि पर श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
गजसिंहपुर. कस्बे के नजदीक चरनौली स्तिथ प्राचीन शिव मन्दिर पर मंगलवार को महाशिव रात्रि पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। सुबह प्रथम पूजन के साथ ही शिवालय में श्रद्धालुओं का हुजूम आना शुरु हुआ जो देर शाम तक बदस्तूर जारी रहा। श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर परिसर में जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, रूद्राभिषेक अनुष्ठान कर शिव आराधना की। बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुषों ने पूजा-अर्चना कर भगवान शिव से मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर भोले के भक्त ढोल नगाड़ों पर नाचते झूमते मंदिर परिसर में आए और शिव आराधना करते हुए मन्नते मांगी गई। महाशिवरात्रि के उपलक्ष में भोले भंडारी के जयकारे गूंजते रहे।

Hindi News / Sri Ganganagar / हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.