मंदिर की जगह श्मशान भूमि बनाए जाने के विरोध में शहर के लोग सडक़ों पर उतरे
कस्बावासियों ने बाजार में रैली निकाल मिनी सचिवालय के समक्ष दिया धरना
श्री गंगानगर
Published: March 11, 2022 07:00:49 pm
रायसिंहनगर. कस्बे में प्राचीन शिव मंदिर की खाली पड़ी भूमि को समाज विशेष हेतु श्मशान भूमि के लिए आरक्षित करने के मामले ने तुल पकड़ लिया है। कस्बावासियों ने शुक्रवार को बाजार में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मिनी सचिवालय के समक्ष धरना लगा दिया। वहीं, पालिकाध्यक्ष मनीष कौशल व भाजपा महिला मोर्चा की निशा कटारिया के नेतृत्व में विरोध जता रहे लोगों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि प्राचीन शिव मंदिर से कस्बे के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। कुछ लोग मंदिर की जगह को श्मशान भूमि के लिए आरक्षित करना करवाना चाहते है। उधर, दूसरे पक्ष की मांग है कि कुछ समाजों में शवों को दफनाने की रीति रिवाज के चलते जो जगह उपलब्ध है, वह पर्याप्त नहीं है। क्योंकि उस जगह पर कस्बे के सर्व समाज के बच्चों के शवों को भी दफनाया जाता है। उन्होंने मांग की है कि मंदिर के पीछे पड़े राज रकबा की भूमि को श्मशान भूमि के लिए आरक्षित की जाए। जिसको लेकर कस्बे के लोग विरोध कर रहे है। कस्बे के लोगों द्वारा 11 सदस्य कमेटी गठित कर आगामी रणनीति तय किया गया कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती है तब तक धरना मिनी सचिवालय के सामने धरना जारी रहेगा।
वर्जन...
शहर में जो कब्रिस्तान की जगह उपलब्ध है वह पर्याप्त है। जिला कलक्टर द्वारा जिस भूमि को कब्रिस्तान के लिए आरक्षित की गई है। वह भूमि मंदिर के पास में है जिस पर कस्बे के लोग सहमत नहीं है। वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा जिस प्रकार संवेदनशील मामले में जल्दबाजी की जा रही है। जिससे मामला कभी भी धार्मिक विवाद का रूप ले सकता है।
-मनीष मोहन कौशल, नगर पालिका अध्यक्ष रायसिंहनगर।

मंदिर की जगह श्मशान भूमि बनाए जाने के विरोध में शहर के लोग सडक़ों पर उतरे
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
