श्री गंगानगर

अभय कमांड सेंटर के सौ नंबर पर 794 बार कॉल कर पुलिसकर्मियों को परेशान करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/
 

श्री गंगानगरMay 18, 2019 / 11:08 pm

Raj Singh

अभय कमांड सेंटर के सौ नंबर पर 794 बार कॉल कर पुलिसकर्मियों को परेशान करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

आएदिन लोग अनावश्यक रूप से करते हैं कॉल, अब होगी कार्रवाई
श्रीगंगानगर. बीकानेर के अभय कमांड सेंटर के सौ नंबर पर पदमपुर इलाके से लगातार कॉल कर महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों को परेशान करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है।
पदमपुर थाना प्रभारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि सौ नंबर पर कॉल करने पर वह अभय कमांड सेंटर बीकानेर के कंट्रोल रूम में जाकर मिलता है। इस सौ नंबर पर 52 आरबी तामकोट पदमपुर निवासी गुरविंद्र सिंह पुत्र मेजर सिंह लंबे समय से अनावश्यक कॉल कर वहां रात के समय ड्यूटी पर रहने वाली महिला पुलिसकर्मियों व पुरुष पुलिसकर्मियों को परेशान करने लगा। इस संबंध में कंट्रोल के पुलिसकर्मियों की ओर से कई बार समझाया गया कि उसके अनावश्यक कॉल करने से जरुरतमंद लोगों का कॉल नहीं मिल पाता है और लोगों को रिलीफ नहीं मिल पाती है। बार-बार समझाइस के बाद भी वह नहीं माना और अभय कमांड सेंटर पर कॉल करता रहा। इस दौरान अभय कमांड सेंटर पर 794 कॉल किए। इससे परेशान पुलिसकर्मियों ने कंट्रोल प्रभारी सीआई रमेश सर्वटा को शिकायत की। अधिकारियों के निर्देश पर कंट्रोल रूम प्रभारी ने इसका नंबर ट्रेस किया। जो पदमपुर इलाके का निकला। नंबर ट्रेस करने के बाद उसकी सूचना पदमपुर थाना प्रभारी को दी गई। सूचना के बाद पदमपुर थाना प्रभारी ने मय जाब्ते के दबिश देकर गुरविंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
अनावश्यक फोन कॉल करने वालों पर होगी कार्रवाई

– पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लोग अनावश्यक रूप से इमरजेंसी सेवाओं पर फोन कॉल करते हैं, जिससे जरुरतमंद का कॉल नहीं मिल पाता है। लोगों को इससे काफी परेशानी होती है और पुलिस के पास समय से सूचना भी नहीं पहुंच पाती है। लोग पुलिस कंट्रोल रूम, एम्बुलेंस 108, दमकल आदि पर इसी तरह अनावश्यक रूप से फॉन करते रहते हैं, जिससे परेशानी उठानी पड़ती है। अब पुलिस अधिकारियों ने ऐसे अनावश्यक फोन कॉल करने वालों की धरपकड़ करने के निर्देश दिए गए हैं।

Home / Sri Ganganagar / अभय कमांड सेंटर के सौ नंबर पर 794 बार कॉल कर पुलिसकर्मियों को परेशान करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.