scriptभाजपा प्रदेशाध्यक्ष को मारने की धमकी देने वाला सलाखों के पीछे | Patrika News
श्री गंगानगर

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को मारने की धमकी देने वाला सलाखों के पीछे

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को अनूपगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

श्री गंगानगरNov 30, 2024 / 01:15 am

yogesh tiiwari

The person who threatened to kill BJP state president is behind bars

आरोपी हेतराम मंगलाव।

अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर). भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को अनूपगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी हेतराम मंगलाव गांव एक एलएम का निवासी है। एसपी रमेश मौर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसकी ढाणी से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने प्रदेशाध्यक्ष को फोन करने के बाद अपने मोबाइल को बंद कर दिया था।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को धमकी देने के लिए जिस सिम का प्रयोग किया गया वह उसके पुत्र के नाम से रजिस्टर्ड है। एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ को धमकी भरा कॉल आया था।

लोकेशन ट्रैस करने पर पकड़ा गया आरोपी

उच्च स्तर पर मोबाइल नंबर को ट्रेस करने पर पता चला कि सिम कार्ड आशीष कुमार पुत्र हेतराम मंगलाव के नाम पर जारी है। जिसकी लोकेशन अनूपगढ़ क्षेत्र की थी। उच्चाधिकारियों से प्राप्त इस सूचना के आधार पर मोबाइल नंबर ट्रेस करने का प्रयास किया गया। लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाई। इस पर तुरंत प्रभाव से क्षेत्र में पुलिस टीमें सक्रिय कर दी गई। उन्होंने बताया कि मोबाइल नंबर के अनुसार धमकी देने वाले शख्स की जानकारी जुटाई गई तो सूत्रों से पता चला कि प्रदेशाध्यक्ष को फोन करने वाला हेतराम मंगलाव अनूपगढ़ क्षेत्र के गांव एक एलएम का निवासी है। गांव एक एलएम में दबिश देकर आशीष कुमार के बारे में जानकारी जुटाई गई।

जिस नंबर से धमकी दी वह आरोपी के पिता के नाम

जानकारी के सामने आया कि जिस नंबर से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को धमकी दी गई उस नंबर को आशीष के पिता हेतराम (50) पुत्र लक्ष्मण राम उपयोग कर रहा है। इस पर उसे ढाणी के पास से हिरासत में लिया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि आरोपी की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है। एसपी मौर्य ने बताया कि धमकी के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी की गिरफतारी की सूचना पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा भी इस घटना थाने पहुंचे।

Hindi News / Sri Ganganagar / भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को मारने की धमकी देने वाला सलाखों के पीछे

ट्रेंडिंग वीडियो