जी हां, यह आश्चर्यजनक सच श्रीगंगानगर से जुड़ा है। पंजाब से सटे श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर मंगलवार को जो भाव प्रति लीटर डीजल के रहे वो मात्र आठ किमी की दूरी पर पंजाब बॉर्डर पर पेट्रोल के थे। श्रीगंगानगर में मंगलवार को डीजल 105.28 प्रति लीटर बिका जबकि पंजाब बॉर्डर पर पेट्रोल के भी लगभग यही भाव रहे। पंजाब बॉर्डर पर पेट्रोल की कीमत 105.93 रुपए रही।
यह है महंगाई की वजह
राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल महंगा होने के पीछे वैट दरों में अंतर तो है ही लेकिन श्रीगंगानगर में पेट्रोल और डीजल सबसे महंगा होने की बड़ी वजह यहां आसपास किसी भी पेट्रोलियम कंपनी का डिस्पैच डिपो नहीं होना भी है। पहले श्रीगंगानगर से नजदीक हनुमानगढ़ जिले में तेल कंपनियों के डिपो थे।
राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल महंगा होने के पीछे वैट दरों में अंतर तो है ही लेकिन श्रीगंगानगर में पेट्रोल और डीजल सबसे महंगा होने की बड़ी वजह यहां आसपास किसी भी पेट्रोलियम कंपनी का डिस्पैच डिपो नहीं होना भी है। पहले श्रीगंगानगर से नजदीक हनुमानगढ़ जिले में तेल कंपनियों के डिपो थे।
लागत कटौती के लिए कंपनियों ने इन्हें बंद कर दिया। ऐसे में श्रीगंगानगर को तेल की आपूर्ति जयपुर या जोधपुर के डिपो से की जाती है। इनकी दोनों शहरों की श्रीगंगानगर से दूरी पांच सौ किलोमीटर के करीब है। ऐसे में माल भाड़ा ज्यादा लगता है। यही कारण है श्रीगंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल व डीजल मिलता है।
मात्र आठ किमी की दूरी में बड़ा अंतर
शहर पेट्रोल डीजल अंतर
श्रीगंगानगर 122.85 105.28 17.57
पंजाब बॉर्डर 105.93 92.83 13.10 देश के चार प्रमुख शहरों की स्थिति
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 105.41 96.67
मुंबई 120.51 104.77
कोलकाता 115.12 99.83
चेन्नई 110.85 100.94
जयपुर 118.18 101.10
शहर पेट्रोल डीजल अंतर
श्रीगंगानगर 122.85 105.28 17.57
पंजाब बॉर्डर 105.93 92.83 13.10 देश के चार प्रमुख शहरों की स्थिति
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 105.41 96.67
मुंबई 120.51 104.77
कोलकाता 115.12 99.83
चेन्नई 110.85 100.94
जयपुर 118.18 101.10