श्री गंगानगर

सूरतगढ़ क्षेत्र में उत्साह के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

श्री गंगानगरJan 26, 2019 / 05:34 pm

Rajaender pal nikka

सूरतगढ़ क्षेत्र में उत्साह के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

-देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा
-विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने पर 31 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया

सूरतगढ़. क्षेत्र में गणतंत्र दिवस शनिवार को हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। मुख्य समारोह नए बस स्टेण्ड परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम सीता शर्मा ने झण्डारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इस मौके पर विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां पेशकर माहौल को देशभक्तिपूर्ण बना दिया।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने पर 31 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विधायक रामप्रताप कासनियां, तहसीलदार मंगतूराम, नगरपालिका अध्यक्ष काजल छाबड़ा, उपाध्यक्ष पवन ओझा, अधिशासी अधिकारी लालचंद सांखला आदि मंचासीन रहे।
एसडीएम कार्यालय में एसडीएम सीता शर्मा व नगरपालिका परिसर में पालिका अध्यक्ष काजल छाबड़ा, उपाध्यक्ष पवन ओझा व अधिशासी अधिकारी लालचंद सांखला ने ध्वजारोहण किया। इसी तरह क्षेत्र के सरकारी व निजी शिक्षण संस्थाओं में भी गणतंत्र दिवस धूमधामपूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम सीता शर्मा ने झण्डारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।

Hindi News / Sri Ganganagar / सूरतगढ़ क्षेत्र में उत्साह के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.