7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस से बचकर भाग रही तस्करों की कार दूसरी कार से टकराई, उसमें भी निकला पोस्त

अमृतसर- जामनगर एक्सप्रेस वे (भारत माला रोड़) पर सोमवार रात्रि को पुलिस नाकाबंदी देखकर बचकर भाग रही एक कार पीछे आ रही दूसरी कार से जा टकराई। जब पुलिस ने तस्कर को काबू करते हुए दूसरी कार को संभाला तो उसमे भी डोडा पोस्त बरामद हुआ।

2 min read
Google source verification
Smugglers' car running away from police collided with another car, poppy seeds found in it too

राजियासर. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी व जब्त डोडा पोस्त।

राजियासर (श्रीगंगानगर). क्षेत्र में अमृतसर- जामनगर एक्सप्रेस वे (भारत माला रोड़) पर सोमवार रात्रि को पुलिस नाकाबंदी देखकर बचकर भाग रही एक कार पीछे आ रही दूसरी कार से जा टकराई। जब पुलिस ने तस्कर को काबू करते हुए दूसरी कार को संभाला तो उसमे भी डोडा पोस्त बरामद हुआ।
जिस पर पुलिस ने दूसरी कार सवार को भी गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस को दोनों कारों से कुल एक ङ्क्षक्वटल नब्बे डोडा पोस्त बरामद हुआ। राजियासर पुलिस थाना के सीआई सतीश यादव ने बताया कि ऑपरेशन ’’सीमा संकल्प’’ के तहत नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए मुखबिर की सूचना पर सोमवार मध्य रात्रि को भारत माला रोड़ पर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान बीकानेर की तरफ से एक हुंडई वरना कार आई। लेकिन पुलिस टीम को देखते ही चालक ने कार को तेजी से मोड़ते हुए वापिस बीकानेर की तरफ दौड़ा दिया। जिसके बाद पुलिस ने कार का पीछा करना शुरु कर दिया। लेकिन कुछ दूरी पर ही वरना कार की सामने से आ रही एक स्विफ्ट कार से टक्कर हो गई। जिससे दोनों कारें क्षतिग्रस्त होकर रुक गई।

चार फेरे काट चुके थे तस्कर, मिली फर्जी नंबर प्लेंटे

सीआई सतीश कुमार यादव ने बताया कि आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में डोडा पोस्त जोधपुर क्षेत्र से लाना स्वीकार किया है, जिसको वे बेचने के फिराक में थे। आरोपी हाल ही में इसी मार्ग से पोस्त तस्करी के लिए चार फेरे काट चुके थे। दोनों कारों में हरियाणा व राजस्थान नंबर की फर्जी नंबर प्लेंटे भी बरामद हुई हैं। जिनका उपयोग आरोपी दोनों राज्यों में पुलिस को चकमा देने के लिए करते थे। पुलिस की इस कार्रवाई में सीआई यादव के साथ एएसआई हनुमानराम, हेड कांस्टेबल श्रवण, कांस्टेबल, रीडर विनोद कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे। कार्रवाई में कांस्टेबल आत्माराम कांस्टेबल की विशेष भूमिका रही। मामले की जांच सूरतगढ़ सिटी थाना के सीआई दिनेश कुमार सारण को सौंपी गई हैं।

तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागे

सीआई यादव ने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि तस्करों की कार में सवार कुछ लोगों के साथ हादसे का शिकार हुई स्विफ्ट कार से भी कुछ लोग उतर कर अंधेरे में भागे। ऐसे में शक होने पर पुलिस ने वरना कार के साथ स्विफ्ट कार की भी तलाशी ली। जिसमें स्विफ्ट कार में भी डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि दोनों कारों में पांच जने सवार थे। मौके से एक कार के चालक तथा दूसरे कार के परिचालक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस को तलाशी में वरना कार की डिग्गी से प्लास्टिक के आठ कट्टों में भरा 1 ङ्क्षक्वटल 42 किलो डोडा पोस्त तथा स्विफ्ट कार से 48 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम गांव रामनगर मंडला कला पुलिस थाना फलौदी निवासी निवासी सुरेश पुत्र देवाराम तथा दूसरे ने अपना नाम शेखाला बावड़ी थाना शेरगढ़ जिला जोधपुर निवासी महेंद्रराम पुत्र चंदू राम गरुड़ा बताया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया जबकि फरार हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई है।