लक्ष्य तय कर निरंतर कार्य करना होगा
कार्यक्रम की मुख्य अति थि अनूपगढ़ विधायक शिमला देवी बावरी ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए हम सबको लक्ष्य तय कर निरंतर कार्य करना होगा।
वि शिष्ट अति थि अनूपगढ़ की पूर्व विधायक शिमला देवी बावरी,रायसिंहनगर की पूर्व विधायक सोना देवी बावरी,पंचायत समिति सदस्य अनूपगढ़ रामदेवी बावरी व महिला विंग की जिलाध्यक्ष सरोज पंवार ने महिला शिक्षा को बढ़ावा देने,समाज के बच्चों के लिए छात्रावास खोलने और पर्यावरण संक्षरण को बढ़ावा देने पर बल दिया।
कार्यक्रम की मुख्य अति थि अनूपगढ़ विधायक शिमला देवी बावरी ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए हम सबको लक्ष्य तय कर निरंतर कार्य करना होगा।
वि शिष्ट अति थि अनूपगढ़ की पूर्व विधायक शिमला देवी बावरी,रायसिंहनगर की पूर्व विधायक सोना देवी बावरी,पंचायत समिति सदस्य अनूपगढ़ रामदेवी बावरी व महिला विंग की जिलाध्यक्ष सरोज पंवार ने महिला शिक्षा को बढ़ावा देने,समाज के बच्चों के लिए छात्रावास खोलने और पर्यावरण संक्षरण को बढ़ावा देने पर बल दिया।
समाज को एकजुट करना होगा कार्यक्रम के वि शिष्ट अति थि सेनानिवृत एडीपी रामलाल रखावत,सेवानिवृत बीसीएमओ डॉ बालकृष्ण पंवार,सेवानिवृत डीइओ पृथ्वीराज धांधल,संस्था के संरक्षक पन्ना लाल भाटी,डॉ गुरबच्चन सिंह,बैंक मैनेजर कृष्ण भाटी व राजेंद्र कुमार,प्लांट मैनेजर विनोद कुमार,लेक्चरर बलवंत सिंह चौहान व भाग सिंह परमार,प्रदेश सचिव हनुमान भाटी, जिलाध्यक्ष रामकुमार राठौड़,उपाध्यक्ष मेघराज,हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष हंसराज भाटी मंचासीन रहे। प्रधानाचार्य मुकंद सिंह व गुरचरण सिंह,जिला सचिव लक्ष्मण भाटी व अन्य वक्ताओं ने कहा कि हम सबको समाज के उत्थान के लिए नई सोच और नई विचारधारा के साथ काम करना होगा।हरिराम, बीकानेर जिला सचिव सिरदारा राम,तहसील अध्यक्ष शेखर भाटी,बनवारी लाल भाटी,भैराराम,आनंद कुमार,मलकीयत सिंह,कर्म सिंह,जिला सचिव लालचंद धांधल,एडवोकेट विष्णु भाटी व करण सिंह चौहान,चिरंजी लाल,नानक सिंह व भजन सिंह आदि ने कहा कि समाज की जागृति के लिए युवा पीढ़ी को एकजुट से कार्य करना होगा। कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक मोहन लाल व कृष्ण चौहान ने किया।