scriptग्रामीणों ने शुरू किया बेमियादी अनशन | The villagers started an indefinite fast | Patrika News

ग्रामीणों ने शुरू किया बेमियादी अनशन

locationश्री गंगानगरPublished: Sep 24, 2019 06:53:28 pm

Submitted by:

Ajay bhahdur

गांव 27 ए में काफी सालों से आबादी बसी हुई है तथा लोग स्थायी रूप से यहां निवास कर रहे हैं तथा पिछले 20 सालों से लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है, लेकिन इस बार सम्बंधित विभाग द्वारा जानबूझकर गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अनेक सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने शुरू किया बेमियादी अनशन

ग्रामीणों ने शुरू किया बेमियादी अनशन

अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर). गरीब ग्रामीणों के पास मकानों के पट्टे नहीं होने की वजह से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ देने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे गांव 27 ए के ग्रामीणों ने मंगलवार को धरना स्थल पर बेमियादी अनशन शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार हरदिलप्रीत सिंह, मनवीर सिंह, बलराज सिंह, सुरजीत ङ्क्षसह तथा नाथी देवी ने अनशन पर बैठे है। ज्ञात रहे गांव 27 ए में काफी सालों से आबादी बसी हुई है तथा लोग स्थाई रूप से यहां निवास कर रहे हैं तथा पिछले 20 सालों से लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है, लेकिन इस बार सम्बंधित विभाग द्वारा जानबूझकर गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अनेक सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित किया जा रहा है। इस मामले में कुछ दिनों पूर्व भी ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की थी, परन्तु अभी तक प्रशासन द्वारा किसी भी जन कल्याणकारी योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं दिलवाया गया है। ग्रामीणों ने गत दिवस उपखंड कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना आरभ किया था, लेकिन आज से आंदोलन को तेज करने के नजरीए से अनशन शुरू किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो