श्री गंगानगर

श्रीगंगानगर की धानमंडी में दो दिन से पड़ी है ढेरी, बिक ही नहीं रही

श्रीगंगानगर. नई धानमंडी में नए जौ की आवक शुरू हो चुकी है। लेकिन मंगलवार से नए जौ की ढेरी बिक ही नहीं रही। कारण जौ में नमी ज्यादा है। यह ढेरी धानमंडी की दुकान नंबर 239 पर पड़ी है। व्यापारियों के अनुसार नई धानमंडी में नए जौ की मंगलवार को पहली ढेरी आई थी। लेकिन अत्यधिक नमी के कारण लेवाली कमजोर रही। इसका 1801 रुपए प्रति क्विंटल तय हुआ। गुरुवार तक सूखने की शर्त रखी गई लेकिन बिकी नहीं। वहीं, बाजार में श्रीगंगानगर मिल की नई चीनी की आवक शुरू हो गई। सर्राफा मार्केट लगभग स्थिर रहा।

श्री गंगानगरMar 16, 2022 / 08:37 pm

sadhu singh

श्रीगंगानगर की धानमंडी में दो दिन से पड़ी है ढेरी, बिक ही नहीं रही

श्रीगंगानगर. नई धानमंडी में नए जौ की आवक शुरू हो चुकी है। लेकिन मंगलवार से नए जौ की ढेरी बिक ही नहीं रही। कारण जौ में नमी ज्यादा है। यह ढेरी धानमंडी की दुकान नंबर 239 पर पड़ी है। व्यापारियों के अनुसार नई धानमंडी में नए जौ की मंगलवार को पहली ढेरी आई थी। लेकिन अत्यधिक नमी के कारण लेवाली कमजोर रही। इसका 1801 रुपए प्रति क्विंटल तय हुआ। गुरुवार तक सूखने की शर्त रखी गई लेकिन बिकी नहीं। वहीं, बाजार में श्रीगंगानगर मिल की नई चीनी की आवक शुरू हो गई। सर्राफा मार्केट लगभग स्थिर रहा। सोना 24 व 22 कैरेट दो सौ रुपए टूटा। चांदी वही पुराने 71000 रुपए बिकी। नरमा दस हजार रुपए से ऊपर ही बिक रहा है।
नई धानमंडी में बुधवार को कृषि जिंसों की नीलामी हुई। भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 2167-2277, मिल दड़ा 2121-2151, ग्वार नया 5381-5809, ग्वार पुराना 5490, चना 4471-4701, सरसों नई 6261-6681, मूंग 5470-6581, नरमा 9250-10291 रुपए। सादुलशहर. गेहूं 2125, गेहूं (1482) 2313, सरसों (नई) 6632, जौ 2176, मूंग 6691, नरमा 10271, कपास 7501, ग्वार 5451, ग्वार (पुराना) 4999, चना 4784 रुपए। सूरतगढ़. नरमा 10375, मूूंग 5550, सरसों 6600,ग्वार 5719 रुपए।
हनुमानगढ़ मंडी समिति
भादरा-ग्ïवार 5706 रुपए। गोलूवाला-गेहूं व्यापारी 2121, सरसों व्यापारी 6454, ग्ïवार 5300, नरमा व्यापारी 10480, मूंग व्यापारी 6000 रुपए। हनुमानगढ़ जंक्ïशन-सरसों 6533, ग्ïवार 5470, नरमा व्यापारी 10331, मूंग व्यापारी 6500 रुपए। हनुमानगढ़ टाउन-गेहूं व्यापारी 2141, सरसों 6605, ग्ïवार 5500, नरमा व्यापारी 10250, मूंग व्यापारी 6195 रुपए। नोहर-चना व्यापारी 4760, ग्ïवार 6162, अरण्डी 7170, मूंग व्यापारी 6424, तिल 12200 रुपए। पीलीबंगा-सरसो व्यापारी 6300, ग्ïवार 5518, नरमा व्यापारी 10400 रुपए। रावतसर- सरसों 6440, नरमा व्यापारी 10100 रुपए। संगरिया-ग्ïवार 5411, नरमा व्यापारी 10300 रुपए।

गुड़-चीनी
श्रीगंगानगर. गुड़ काली बर्फी 3200, गुड़ पेड़ी 3100, गुड़ लड्डू 3350 रुपए. चीनी गंगानगर-3680 रुपए, चीनी यूपी 3750-3850 रुपए।
स्थानीय सर्राफा
श्रीगंगानगर. सोना 24 कैरेट 53100, सोना 22 कैरेट 51000, चांदी 71000 (जीएसटी सहित) रुपए। हनुमानगढ़. सोना 24 कैरेट 53000 जीएसटी सहित, 51450 जीएसटी रहित, सोना 22 कैरेट- 50900 जीएसटी सहित, 49400 जीएसटी रहित, चांदी 70000 जीएसटी सहित 68000 जीएसटी रहित।

Hindi News / Sri Ganganagar / श्रीगंगानगर की धानमंडी में दो दिन से पड़ी है ढेरी, बिक ही नहीं रही

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.